झारखंड: NIA SP के पिता के बैंक अकाउंट से निकाले गये 4.73 लाख पेटीएम में होल्ड
साहिबगंज पुलिस को एनआइए एसपी जया राय के पिता डाक्टर एनआर राय के बैंक अकाउंट से 5.90 लाख रुपये उड़ाने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पेटीएम में पड़े 4.73लाख रुपये होल्ड करा दिया है। संभावना है कि जल्द ही यह रुपये वापस मिल जायेंगे।
- साहिबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
साहिबगंज। साहिबगंज पुलिस को एनआइए एसपी जया राय के पिता डाक्टर एनआर राय के बैंक अकाउंट से 5.90 लाख रुपये उड़ाने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पेटीएम में पड़े 4.73लाख रुपये होल्ड करा दिया है। संभावना है कि जल्द ही यह रुपये वापस मिल जायेंगे।
साइबर क्रिमिनलों डाक्टर आर एन राय के बैंक अकाउंटसे 5.90 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। हालांकि, पुलिस ने साइबर क्रिमिनलों के एक पेटीएम अकाउंट को चिह्नित किया है। उस पेटीएम खाते में फिलहाल 4.73 लाख रुपये पड़े हैं। उस पेटीएम से रकम की निकासी पर रोक लगा दी गई है।
साहिबगंज के ख्यातिप्राप्त डॉक्टर हैं एनआर रeय
जामताड़ा की एसपी रह चुकी जया राय के पिता एन आर राय साहिबगंज के फेमस, हर्ट स्पेशलिस्ट हैं। साइबर क्रिमिनलों ने मोबाइल बंद होने का झांसा गेकर डाक्टर एन आर राय से ओटीपी नंबर लिया था। इसके बाद क्रिमिनलों ने उनके बैंक अकाउंट से 5.90 लाख रुपये निकाल कर पेटीएम अकाउंट में डाल दिया था। इसमें से साइबर क्रिमिनलों से 1.17 लाख रुपये निकाल लिया है।