Jharkhand:कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद का वीडियो सॉन्ग रिलीज, सरहुल पर आधारित है नया गाना
झारखंड में बड़कागांव से कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद ने प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर एक गाना बनाया है।'जिया हरसाय'नामक एलबम में अंबा का सिंगिग और डांस दोनों है। कांग्रेस एमएलए ने सोमवार को रांची प्रेस क्लब में प्रेस कांन्फ्रेंस में एलबम की लॉंन्चिंग किया।
- एमएलए ने किया है सिंगिंग और डांस
- एल्बम का नाम है 'जिया हरसाय'
रांची। झारखंड में बड़कागांव से कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद ने प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर एक गाना बनाया है।'जिया हरसाय'नामक एलबम में अंबा का सिंगिग और डांस दोनों है। कांग्रेस एमएलए ने सोमवार को रांची प्रेस क्लब में प्रेस कांन्फ्रेंस में एलबम की लॉंन्चिंग किया।
एलबम की लॉंन्चिंग पर बंगा प्रसाद ने ईडी और पॉलिटिक्स कोई बयानबाजी नहीं की। प्रेस कांफ्रेस के बाद वह ईडी ऑफिस गयी थी। ईडी ऑफिस में उनसे जमीन हड़पने की कोशिश, धमकी से जुड़े करीब आधा दर्जन मामलों में मनी लांन्ड्रिंग के बिंदु पर पूछताछ की गयी है। जमीन पर कब्जा, रंगदारी और अवैध तरीके से बालू के कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने 12 मार्च को अंबा से जुड़े 17 ठिकानों पर रेड की थी। ईडी को रेड में कुछ ठिकानों से लगभग 10 लाख कैश, भारी मात्रा में भूमि से जुड़े दस्तावेज, भूमि की खरीद-बिक्री व ब्लकै मनी के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।
पिछले दिनों इस सिलसिले में एक्स मिनिस्टर व अंबा के पिता योगेंद्र साव से भी पूछताछ हो चुकी है। इस पर अंबा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की बात कही थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके बाद उन पर दबाव डाले जाने लगा। अंबा ने यह भी कहा था कि आरएसएस की तरफ से भी उन पर चतरा से चुनाव लड़ने का दबाव डाला गया था। अंबा न कहा कि चूंकि वह बीजेपी से नहीं, बल्कि कांग्रेस से है इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।