खेसारी लाल का नया गाना 'लालू बिना चालू बिहार न होई' रिलीज, सॉन्ग को 24 घंटे के अंदर मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का पॉलिटिकल सॉन्ग 'लालू बिना चालू बिहार न होई' रिलीज हो ते ही वायरल हो गया है। इस नये दाने को 24 घंटे के अंदर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

खेसारी लाल का नया गाना 'लालू बिना चालू बिहार न होई' रिलीज, सॉन्ग को 24 घंटे के अंदर मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज
  • तेजस्‍वी बिना सुधार ना होई

पटना। भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का पॉलिटिकल सॉन्ग 'लालू बिना चालू बिहार न होई' रिलीज हो ते ही वायरल हो गया है। इस नये दाने को 24 घंटे के अंदर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

IIT पटना में बंपर प्लेसमेंट, नौ स्टूडेंट्स को 61-61 लाख व छह को मिले 57-57 लाख का पैकेज

खेसारी के इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। नये गाने में खेसारी लाल यादव ने गाया है- लइका और बुढ़वा जवान बोला तावै....महंगी के नाव पर बाजार डोले तावै.... तेजस्वी के बिना सुधार न होई.... ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार न होई....

खेसारी लाल यादव ने यह नया गाना अनिल सम्राट के लिए गाया

लइका और बुढ़वा जवान बोलतावे, महंगी के नाव पर बाजार डोलतावे, तेजस्‍वी के बिना सुधार ना होई, ऐ भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई...। खेसारी ने गाने में शिक्षा, बालू व्यापार और रोजगार पर सवाल उठाया है। म्‍यूजिक वीडियो की शुरुआत अनिल सम्राट से होती है। इसमें लालू प्रसाद, तेजस्‍वी यादव और तेजप्रताप यादव की सभाओं को भी दिखाया गया है। तेजस्‍वी और रेचल का कंबल बांटते वीडियो भी इसमें शामिल किया गया है। बिहार की बदहाली को भी गाने में दर्शाया गया है। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार की परेशानियां गाने की पंक्तियों में शामिल है।

बताया जाता है कि अनिल सम्राट नेता प्रतिपक्ष के काफी करीबी बताये जा रहे हैं। वे भोजपुरी फिल्‍मों में काम भी कर चुके हैं। भोजपुर से उन्‍हें आरजेडी एमएलसी कैंडिडेट बना सकती है। यहां उनका मुकाबला यहां आरजेडी से जेडीयू में गये कद्दावर नेता राधाचरण सेठ से होना तय माना जा रहा है।  ये वही अनिल सम्राट हैं जिन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी के बाद पटना में बधाई के कई बड़े-बड़े पोस्टर लगाये थे। अनिल का पैसा भोजपुरी फिल्मों में भी लगा है। कई फिल्मों में वे हीरो भी रहे। प्रतिज्ञा, दरार जैसी फिल्में प्रोड्यूस भी की और उसमें रोल भी किया है।