लातेहार: नक्सली संगठन JJMP दो  नक्सली अरेस्ट, कट्टा और गोली बरामद

लातेहार जिला की पुलिस को नक्सली संगठन JJMP के खिलाफ कार्रवाई में  लगातार दूसरे दिन भी सफलता मिली है। बरवाडीह पुलिस स्टेशन एरिया से JJMP के दो नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है। एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

लातेहार: नक्सली संगठन JJMP दो  नक्सली अरेस्ट, कट्टा और गोली बरामद

लातेहार। लातेहार जिला की पुलिस को नक्सली संगठन JJMP के खिलाफ कार्रवाई में  लगातार दूसरे दिन भी सफलता मिली है। बरवाडीह पुलिस स्टेशन एरिया से JJMP के दो नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है। एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

बिहारः लालू के लाल तेजप्रताप ने नई हेयर स्टाइल के साथ ट्वीट किया फोटो, तुम मजाक उड़ाओ, हम धज्जियां उड़ा देंगे
एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेस में  बताय कि  उग्रवादी संगठन JJMP के खिलाफ पुलिस का अभियान और तेज किया जायेगा। जेजेएमपी के उग्रवादी, उनके कुरियर एवं वित्त पोषकों को भी चिह्नित कर अरेस्ट कर जेल भेजा जायेगा। एसपी ने बताया कि बरवाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के हुटार कोलियरी के होरिलौंग मोड़ के पास JJMP के कुछ उग्रवादियों को आर्म्स के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उदेश्य से भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना मिली थी। 
एसपी ने बताया कि सूचना के आधार बरवाडीह एसडीपीओ दीलू लोहरा के नेतृत्व में एक छापामारी अभियान दल का गठन किया गया।रेड के दौरान होरिलौंग मोड़ के पास JJMP के दो उग्रवादियों को झाड़ियों के पीछे देखा गया। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। पुलिस टीम ने उक्त दोनों को घेर कर पकड़ लिया।पुलिस के पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धीरेंद्र कुमार (हुटार कोलियरी) एवं सोनू कोरवा (होरिलौंग) बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक एक लोडेड कट्टा व 315 बोर की एक गोली बरामद की। दोनों उग्रवादी JJMP के लिए सक्रिय थे।

छापामारी अभियान में एसडीपीओ श्री लोहरा के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, एसाइ राहुल कुमार मेहता, एएसआइरामदेव मंडल तथा सैप 203 के आर्म्स गार्ड शामिल थे। प्रेस कांफ्रेस में ऑपरेशन एएसपी विपुल पांडेय भी उपस्थित थे।