Love Jihad in Madhya Pradesh: नौशाद ने नाम बदल किया एमए की छात्रा से दोस्ती, रेप , धर्म परिवर्तन का दबाव
मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नौशाद ने नाम बदल एमए की छात्रा को दोस्ती की जाल से फंसा बंधक बनाया गया, रेप किया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। नौशाद नामक युवक ने नाम बदलकर इंदौर की एमए की छात्रा से दोस्ती की। वह घूमने के बहाने छात्रा को अपनी बहन के घर में बंदी बनाकर उससे रेप किया और धर्म बदलने का दबाव डाला।
यह भी पढ़ें:नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, ₹50,000 का इनाम, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
नौशाद ने अपना नाम बदलकर इंदौर में रहनेवाली एमए सेकंड ईयर की छात्रा से दोस्ती की। छात्रा को घूमने के बहाने धार ले गया। वहां से वह अपनी बहन के घर ले गया व बंदी बना रेप किया। धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। जैसे ही पीड़ित छात्रा को मौका मिला वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। इंदौर आकर माता-पिता के साथ बाणगंगा पुलिस स्टेशन पहुंचकर एफआइआर दर्ज करवाया।
बाणगंगा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सियाराम गुर्जर ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गयी कंपलेन में कहा गया है कि नौशाद नाम के एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी। नौशाद ने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की थी। नौशाद को वह इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी। पीडिता का आरोप है कि 22 अगस्त को नौशाद ने उसे फोन कर अपने पास बुलाया। बातचीत के दौरान उसने हल्की-हल्की बारिशमें घुमनेकी बात कही। घूमने के लिए दोनों धार की ओर निकल गये। जब पीडिता ने वापस इंदौर आने की बात कही तो नौशाद ने उसे डराया धमाका। नौशाद ने छात्रा को धार स्थित अपनी बहन नीलोफर के घर लेकर गया। वहां पर उसके साथ रेप किया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि दो दिन तक उसने अपनी बहन के घर पर उसे जबरदस्ती वाइफ बनाकर रखा। जब पीड़िता ने इसकी कंपलेन करनेकी बात कही तो उसने कहा कि इस्लाम धर्म अपना लो नहीं तो वह जान से मार देगा। नौशाद ने एससी-एसटी जाति की होने के कारण पीड़िता के लिए कई बार जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किया। पीड़िता मौका देखकर घर से भाग निकली। एक बस वाले की मदद से इंदौर आ गयी। इंदौर पहुंचकर अपने माता-पिता से को घटना की जानकारी दी।
माता-पिता ने मांगूंगा पुलिस स्टेशन में छात्रा के गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी। परिजनों व समाज के लोगों के साथ पीड़िता गुरुवार को बाणगंगा पुलिस स्टेशन पहुंच आरोपी नौशाद के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी नौशाद को जल्द अरेस्ट करने की बात कही है।