Morning News Diary-8 January : Love Jihad, पुलिस कांस्टेबल, गोली मारी,एक्सीडेंट, मर्डर, IIT ISM, कार्यशाला व निरीक्षण
Morning News Diary-8: January: Three Societies। इंदौर में दो हिन्दू लड़कियों को धमकाया, मस्लिम बन जाओ वरना मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी, FIR दर्ज। जमुई में पुलिस कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली। रामगढ़ में यूनियन ली़डर रमेश विश्वकर्मा का मर्डर। IIT ISM में पांच चेयर टीचर्स का होगा एप्वाइंटमेंट।धनबाद समाहरणालय सहित सभी कार्यालय के लिपिक व कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन होटल रतन विहार मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण।
1. Love Jihad: दो हिन्दू लड़कियों को धमकाया, मस्लिम बन जाओ इंदौर में FIR दर्ज
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने सामने आया है। इंदौर के समिपस्थु महू पुलिस ने दो मुस्लिम युवक वाहिद और अमान के खिलाफ FIR दर्ज किया है। इन युवकों ने दो हिन्दू युवतियों को धमकाकर उन्हें शादी करके मुस्लिम बनने को कहा। दोनों युवकों ने युवतियों को धमकी दी कि अगर वो शादी करके मुस्लिम नहीं बनेंगी तो वो समाज में कही मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगी। पुलिस के अनुसार पीड़ित दोनों हिन्दू युवतियां 16 वर्षीय नाबालिग हैं। पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी वाहिद और अमान के तौर पर की गई है।उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। उनपर शादी करने का दबाव बना रहे थे। युवतियों ने शादी करने से इन्कार कर दिया तो आरोपियों ने कहा कि हमसे शादी कर लो और मतांतरण कर मुस्लिम बन जाओ।
आरोप है कि वाहिद ने एक बच्ची को काफी जोर से पकड़ लिया। जब उसकी सहेली ने उसे बचाने की कोशिश की तो दूसरे आरोपी अमान ने उसे भी पकड़कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने नाबालिगों को धमकाया कि अगर इनकी बात मानकर अपना धर्म नहीं बदला तो समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एरिया के टीआइ महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया की मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
बिहार: जमुई में पुलिस कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली। ट्रक की कार सेटक्कर, प्रयागराज कोतवाली के प्रभारी की मौत। सिवान में रेलवे स्टेशन जा रहे वकील के बेटों को बदमाशों ने मारी गोली।
2. जमुई में पुलिस कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
पटना। बिहार के जमुई में शनिवार पुलिस कांस्टेबल गुंजन कुमार अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जीजा के सुसाइड की खबर मिलते ही साली ने कीटनाशक दवा खा लिया। वह बेगूसराय से जहर खाकर जीजा को देखने जमुई सदर हॉस्पिटल पहुंची थी। उसे वहीं इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। मृतक पुलिसकर्मी बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव निवासी कृष्णदेव चौधरी के पुत्र था।जवान ने पत्नी से झगड़े के बाद खुद को गोली मार ली। साली ने बताया कि वह अपनी बहन को विधवा होते नहीं देख सकती। इसी कारण से उसने कीटनाशक दवा खाया।पुलिस कांस्टेबल गुंजन कुमार टाउन पुलिस स्टेशन में पदस्थापित था। वह बिहारी मोहल्ला स्थित घारो सिंह के मकान में किराये पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी।सुसाइड की कोशिश करने वाली साली की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी निवासी ओम प्रकाश चौधरी की पुत्री प्रियंका कुमारी (22)के रूप में की गई है। प्रियंका बरौनी कॉलेज में बीए की छात्रा है।
3. ट्रक की कार से टक्कर, प्रयागराज कोतवाली के प्रभारी की मौत
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मेंट्रक और कार की टक्कर में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवशी प्रयागराज कोतवाली के प्रभारी के पद पर तैनात थे। यह हादसा शनिवार सुबह अंतू पुलिस स्टेशन एरिया में लखनऊ राजमार्ग पर पारा हमीदपुर कामापुर मोड़ के पास हुआ। अंतू पुलिस स्टेशन प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के भीषण टक्कर में कार और ट्रक दोनों पलट गय्। उन्होंनेबताया कि हादसे में कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कि गैस कटर से शीशा काटकर पुलिस इंस्पेक्टर की बॉडी को बाहर निकला गया।हादसे में मारे गये पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी (55) अमेठी के गंगागंज नगर के निवासी थे। वह कोर्ट में गवाही देनेके लिए प्रयागराज से रायबरेली जा रहे थे।
4. सिवान: रेलवे स्टेशन जा रहे वकील के बेटों को बदमाशों ने मारी गोली
सिवान। साधपुर-चमरहिया मेन रोड पर साधपुर पाल्ट्री फार्म के समीप शनिवार की सुबह में सिवान कोर्ट के एडवोकेट के दो पुत्रों को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले।दोनों युवकों को स्थानीय लोगों व दाउदपुर पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां से दोनों को उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख डॉक्टर्सने पटना रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा घरारी गांव निवासी सिवान सिविल कोर्ट एडवोकेट व दाउदपुर पंचायत के न्याय मित्र ऋषि यादव के पुत्र रितेश कुमार यादव (30)को उनका छोटा भाई मुन्ना कुमार यादव (30) बाइक से छपरा स्टेशन पर ट्रेन पकड़वाने के लिए जा रहे थे। रितेश कुमार पूना में रहते हैं, जो वहीं पर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। इसी बीच बलेसरा गांव व साधपुर छतर गांव के सीमांत के पाल्ट्री फर्म के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दोनों रितेश को सीने में व मुन्ना को दायें बांह में गोली लगी। गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उक्त दोनों युवक खून से लथपथ किसी तरह शोर मचाते हुए भागकर साधपुर गांव में जाकर गिर पड़े।लोकल लोगों ने इसकी सूचना दाउदपुर पुलिस को दी। इसके बाद दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने पहुंच दोनों युवकों को उठाकर उपचार के लिए छपरा भेज दिया। दोनों की उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। एक युवक रितेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
5. रामगढ़ : यूनियन ली़डर रमेश विश्वकर्मा का मर्डर, ऑफिस में घुसकर चाकुओं से गोदा
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के ऑफिस ने यूनियन के एरिया सेकरटेरी रमेश विश्वकर्मा की चाकुओं से गोदकर मर्डर कर दी। चार-पांच की संख्या में आये क्रिमिनलों ने घटना शनिवार रात रमेश विश्वकर्मा की चाकू मारकर मर्डर कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है। यूनियन ऑफिस में यूनियन के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन शाम को छह बजे से हम लोगों की बैठक ऑफिस में होती है। वे लोग ऑफिस में बैठे थे। तभी रात के करीब 8.30 बजे दो अनजान चेहरे कुछ पेपर साइन कराने के बहाने अंदर घुसे और पूछने लगे की रमेश विश्वकर्मा कौन हैं। जैसे ही रमेश विश्वकर्मा ने कहा कि मैं ही हूं रमेश विश्वकर्मा। इसके बाद चार-पांच की संख्या में आये क्रिमिनलों ने यूनियन के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर सभी से मोबाइल छिन लिए। फिर रमेश विश्वकर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। रमेश विश्कर्मा सीसीएल रजरप्पा में डम्फर आपरेटर के पद पर कार्यरत थे। आवासीय कालोनी में वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे।
6. धनबाद: IIT ISM में पांच चेयर टीचर्स का होगा एप्वाइंटमेंट
धनबाद। IIT ISM में पांच चेयर टीचर्स का एप्वाइंटमेंट होगा। एक चेयर टीचर कोल इंडिया से होंगे। इनकी नियुक्ति माइनिंग विभाग में की जायेगी। दूसरे चेयर टीचर श्रम व रोजगार मंत्रालय से नियुक्त किए जायेंगे. इनकी नियुक्ति मिनिरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग में होगी। तीसरे चेयर टीचर राजीव गांधी चेयर शिक्षक की है. इनकी नियुक्ति इंवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग विभाग के लिए होगी। चौथे यूरेनियम चेयर टीचर नियुक्त होंगे। यह एटॉमिक एनर्जी विभाग से नियुक्त होंगे. इनकि नियुक्ति माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग से होगी। वहीं पांचवें चेयर टीचर टाटा स्टील से होंगे। इनकी नियुक्ति मिनिरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग में होगी। सभी चेयर टीचर प्रोफेसर रैंक के होंगे।
7. धनबाद: समाहरणालय सहित सभी कार्यालय के लिपिक व कर्मियों के लिए कार्यशाला
धनबाद। न्यू टाउन हॉल में शनिवार को समाहरणालय सहित सभी सरकारी कार्यालय के लिपिक व कर्मियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य लिपिक संवर्गीय कर्मियों का संचिका, पंजी सधारण, अभिलेख, पत्राचार व अन्य कागजातों का रख-रखाव एवं दैनिक कार्यालय कार्या का सुचारू व त्रुटि रहित निष्पादन करना है।उन्होंने कहा ट्रांसफर पोस्टिंग के दौरान प्रभार प्रतिवेदन व कार्यालय की सभी पंजी को अपडेट रखें। यह सुनिश्चित करें कि अभिलेख से छेड़छाड़ न हो। सभी कार्यालय प्रधान समय समय पर कार्यालय का निरीक्षण करें। निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण प्रतिवेदन बनाएं। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक शांतनु सरकार ने कार्यालय कार्य का संचालन, बोर्ड प्रकीर्ण नियमावली, अभिलेख हस्तक, समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्गत-निर्देश, दैनिक कार्यों के सतत् अनुश्रवण हेतु विभिन्न पंजी का संधारण, रक्षि सचिका, प्राप्त पत्रों की पंजी, प्राप्त पत्रों की मुख्य पंजी, निर्गत पत्रों की पंजी, निर्गत पत्रों की मुख्य पंजी, प्राप्त एवं निर्गत पत्रों की लंबित पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, लिपिकों का कर्मपुस्तिका, प्रधान लिपिक का नोट बुक एवं कार्यालय कार्य से संबंधित अन्य पंजी संधारण इत्यादि पर प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में डीसी संदीप सिंह, एसी नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीपीआरओ उर्वशी पांडेय, सभी बीडीओ, सीओ सहित सभी कार्यालय प्रधान, लिपिक व कर्मचारी उपस्थित थे।
8. धनबाद: होटल रतन विहार मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण
धनबाद। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी श्री दिलिप कुमार ने होटल रतन विहार मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कंपलेक्स के सभी दुकानों के कागजात की जांच की गई। मौके पर जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी ने बताया कि होटल रतन विहार मार्केट कंपलेक्स झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की परिसंपत्ति है। इसके तहत समय समय पर सभी परिसंपत्ति का औचक निरीक्षण किया जाना है। इसी क्रम में आज वहां आवंटित दुकानों के कागजात इत्यादि की जांच की गई।निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी के साथ प्रभारी दंडाधिकारी सह सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री परशुराम सिंह एवं धनबाद थाना से प्रतिनियुक्त पुलिस सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार एवं पुलिस बल के महिला एवं पुरुष जवान मौजूद थे।