Morning news diary-18 May: एक्सीडेंट, बहु फरार,समलैंगिक शादी, जज आवास लूटपाट, क्रिमिनल, गांजा,फायरिंग, अन्य

1. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर क्रूजर रोड किनार खड़े ट्रक से टकराया, पांच की मौत, सात घायल

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर क्रूजर रोड किनार खड़े ट्रक से टकराया, पांच की मौत, सात घायल

गुरुग्राम। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक हाइ स्पीड क्रूजर रोड किनार खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।एसडीएम (बावल) संजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस हादसे में क्रूजर में सवार दो महिलाओं और तीन पुरुषों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के हैं। वे अपने दादा की अस्थियां बहाकर हरिद्वार से जयपुर लौट रहे थे। कार में लगभग 17 लोग सवार थे।

2. ग्रेटर नोएडा : हसबैंड और फैमिली मेंबर को बेहोश कर प्रेमी संग फरार हुई बहू

ग्रेटर नोएडा : हसबैंड और फैमिली मेंबर को बेहोश कर प्रेमी संग फरार हुई बहू

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के जुनेदपुर गांव में रहने वाली महिला अपनी हसबैंड समेत चार ससुरालियों को नशीला पदार्थ खिला पड़ोस में रहने वाले प्नेमी संग फरार हो गयी है। नशीले पदार्थ के सेवन से परिवार के लोगों की हालत खराब हो गई। सभी का होस्पिटल में इलाज कराया गया। जुनेदपुर गांव निवासी तीन सगे भाई और उनकी 75 वर्षीय बुजुर्ग मां को सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने बेहोशी की हालत में देखा। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। डॉक्टरों ने नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि की। मामले की सूचना मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, एसीपी बृजनंदन राय और दनकौर कोतवाली प्रभारी पीड़ित परिवार के घर पहुंच छानबीन की। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि परिवार की बहू ने ही खाने में नशीला पदार्थ मिलाया था।

3. ग्रेटर नोएडा: दो समलैंगिक बहनों ने घरों से भागकर मंदिर में रचाई शादी

ग्रेटर नोएडा: दो समलैंगिक बहनों ने घरों से भागकर मंदिर में रचाई शादी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर पुलिस स्टेशन एरिया के एक गांव की दो समलैंगिक युवततियों को आपस में प्यार हो गया। दोनों भागकर शादी रचा ली है। एक युवकी 20 अप्रैल को गायब हो गई थी। परिजन कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। उधर ,दिल्ली के अंबेडकर नगर के से भी उसी दिन एक और युवती गायब हुई थी। अंबेडकर नगर थाने में परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।अंबेडकर नगर से गायब हुई युवती दनकौर के एक गांव से गायब युवती के मामा की बेटी है। दोनों ने दिल्ली में एक मंदिर में शादी कर ली। दिल्ली पुलिस और दनकौर पुलिस काफी दिनों से गुमशुदा दोनों युवतियों की तलाश कर रही थी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा था।शादी के बाद दोनों युवतियां दिल्ली में किराये मकान में रह रही थीं। जांच के दौरान दनकौर पुलिस ने युवती को बरामद कर दिया। वह दुल्हन की वेशभूषा में थी। उसके साथ रह रही दूसरी युवती दूल्हे के रूप में मिली। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है।वह एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं।दोनों के परिजन कोतवाली आ गए और उन्हें समझाते रहे, मगर वह अपने फैसले पर अड़िग रहीं। दोनों युवतियों को उनकी सुरक्षा के चलते पुलिस ने एक रिश्तेदार के साथ उन्हें उनकी मर्जी के स्थान पर भेज दिया।

4. उत्तर प्रदेश:  गले में तख्ती टांगकर सरेंडर करने थाने पहुंचा बदमाश

उत्तर प्रदेश:  गले में तख्ती टांगकर सरेंडर करने थाने पहुंचा बदमाश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बंदायू में बदायू में एक बदामश गले में तख्ती टांगकर फैजगंज बेहटा पुलिस स्टेशन में पहुंचा। थाने पहुंचते ही कहा ‘गोली मत मारना साहब, व्यापारी से लूट में शामिल था’। यह देख पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने कहा कि  मैं पांच अप्रैल को आढ़ती से हुई लूट में शामिल था। पुलिस ने इससे पहलेसंभल निवासी सदुआ एक आरोपी को पुलिस इस्लामनगर क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, तीसरा आरोपी उदयपाल को उत्तराखंड पुलिस वहां लूट में पकड़ लिया था।चौथा आरोपी इलाययी कोर्ट से पुराने मामले में जमानत कटवा जेल में है। थाने पहुंचे आरेापी से पुलिस ने लूट के 30 हजार रुपये भी बदामद किए हैं।

5. सासाराम: सिविल जज के आवास पर लूटपाट

सासाराम: सिविल जज के आवास पर लूटपाट

सासाराम। बिक्रमगंज सिविल कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट महेश्वर नाथ पाण्डेय के आवास पर दिनदहाड़े आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने धावा बोल लूटपाट की है।मजिस्ट्रेट की पत्नी को बंधक बनाकर कैश, ज्वेलरी सहित पांच लाख से भी अधिक की संपत्ति लूट ली। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। सीनीयर अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की है। तीन क्रिमिनल बाइक से आये थे। घटना के समय घर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की पत्नी, उनकी पांच वर्षीय एक बच्ची और एक दाई थी। क्रिमिनलों ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की पत्नी और बच्ची के शरीर पर पहने जेवर भी उतार लिये।

6. पश्चिम चंपारणः बगहा में गैंगरेप में विफल शोहदों ने किशोरी को गाड़ी के आगे फेंका

पश्चिम चंपारणः बगहा में गैंगरेप में विफल शोहदों ने किशोरी को गाड़ी के आगे फेंका

बेतिया। पश्चिम चंपारण के बगहा चौतरवा पुलिस स्टेशन एरिया में बीती रात शौच के लिए घर से बाहर निकली एक 14 वर्षीया नाबालिग बच्ची को पड़ोस के टोले के चार शोहदों ने दबोच उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया। लड़की की चीखने-चिल्लाने पर आरोपितों ने एक चलती बोलेरो के सामने उसे फेंक दिया। इसके बाद सभी भाग गये। मामले में महिला पुलिस स्टेसन में FIRदर्ज कराया गया है।पीड़िता के परिजनों ने विश्वजीत कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार और राजा कुमार को आरोपित किया है। सभी पतिलार के रहने वाले बताये गये हैं।

7. बिहार: राज्यसभा व विधान परिषद प्रत्याशियों के चयन के लिए आरजेडी सुप्रीमो अधिकृत

बिहार: राज्यसभा व विधान परिषद प्रत्याशियों के चयन के लिए आरजेडी सुप्रीमो अधिकृत

पटना। आरजेडी की स्टेट व सेंट्रल संसदीय बोर्ड ने राज्यसभा व विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया है। आरजेडी के प्रदेश मुख्यालय में दोनों संसदीय बोर्ड की अलग-अलग बैठक हुई। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल नहीं हुए। तेजस्वी राज्य संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं।वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी मुख्यालय के दूसरे कमरे में मौजूद होते हुए भी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक से दूर रहे। बैठक के बाद तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।पहले राजद के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई। वहीं, राज्य संसदीय बोर्ड की अनुशंसा के बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई। पार्टी संविधान के अनुसार केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हैं, उनकी अनुपस्थिति में दल के संसदीय बोर्ड के वरिष्ठतम सदस्य अध्यक्षता कर सकते हैं। बैठकों में राज्यसभा की दो सीटों के लिए एवं विधान परिषद की संभावित सीटों के उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया। बैठक में राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, प्रेम गुप्ता, मीसा भारती, कांति सिंह, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, उदय नारायण चौधरी,  तनवीर हसन,  श्याम रजक, देवेंद्र यादव, सुरेंदर यादव, सुनील कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, आलोक मेहता, ललित यादव, भोला यादव, अबु दुजाना, विनोद कुमार यादवेंद्र, ऐजया यादव, सुरेश पासवान,  चंद्रशेखर, अनिता देवी, स्वीटी हेम्ब्रम सहित राज्य एवं केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य शामिल हुए।

8. नवादा में बस की टक्कर से बाइक सवार कोडरमा के चार स्टूडेंट की मौत

नवादा में बस की टक्कर से बाइक सवार कोडरमा के चार स्टूडेंट की मौत

पटना। नवादा-हिसुआ रोड पर बलियारी गांव के समीप मंगलवार को बस की टक्कर से बाइक सवार चार स्टूडेंट्स की मौत हो गई। मृतकों की पहचान झारखं के कोडरमा जिला अंतर्गत सतगावां थाने के मरचोय गांव निवासी जीतेन्द्र सिंह का बेटा पुरुषोत्तम कुमार, नवलकिशोर सिंह का बेटा शिवम कुमार और गौतम सिंह का बेटा रोहित कुमार के रूप में हुई है। एक छात्र गोलू कुमार नवादा स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा-इंग्लिश गांव निवासी संजय सिंह का बेटा है। चारों छात्र बिहार बोर्ड की ग्याहरवीं की परीक्षा देने हिसुआ स्थित टीएस कॉलेज गये थे। सभीपरीक्षा देकर नवादा लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गये। तीन छात्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक छात्र रोहित को इलाज के लिए हिसुआ सीएचसी लाया गया।वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी स्थित विम्स रेफर किया गया। विम्स जाने के क्रम में रोहित की भी मौत हो गई।

9.

धनबाद। आरपीएफ टीम ने अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जेनरल कोच डी-2 के सीट के नीचे से गांजा बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सिंपी कुमारी के निर्देश पर टीम चंद्रपुरा स्टेशन से पेट्रोलिंग करते हुए लौट रही थी। गोमो स्टेशन पहुंचते ही उक्त ट्रेन के जेनरल बोगी के डी-2 सीट के नीचे तीन बैग संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ पाया। अगल-बगल के यात्रियों से पूछे जाने पर किसी ने अपना समान नहीं बताया। जांच करने पर उक्त बैग के अंदर प्लास्टिक में लपेटा हुआ पांच पाकेट मिला। उनमें गांजा भरा हुआ था। गांजा से भरे तीनों बैग जब्त कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। बैग में 18 किलो 800 ग्राम गांजा था। गांजे की कीमत करीब 1, 88,000 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ ने जब्त गांजा रेल थाना गोमो पुलिस के हवाले कर दिया।

10.

धनबाद। भागाबांध मोड़ निवासी बीसीसीएल स्टाफ सह कांग्रेस लीडर आजाद खान के घर पर फायरिंग की गयी है। गोली लगने से घर के मेन गेट के ग्रिल में छेद हो गया है और दीवार टूट गई है। सूचना मिलने पर भागाबांध ओपी प्रभारी राजीव कुमार तुरी मौके पर पहुंच छानबीन की।