Morning news diary-21 November: कॉलेज में सेक्स रैकेट, 35 लाख लूटे, डकैती, आर्म्स, चोरी, अफीम तस्कर अरेस्ट, फायरिंग, अन्य

1. उत्तर प्रदेश: पीलीभीत कॉलेज में चल रहा सेक्स रैकेट, स्टूडेंट ने लगाया आरोप, प्रोफेसर पर FIR

उत्तर प्रदेश:  पीलीभीत कॉलेज में चल रहा सेक्स रैकेट, स्टूडेंट ने लगाया आरोप, प्रोफेसर पर FIR

पीलीभीत। पीलीभीत में एक कॉलेज में सेक्स रैकेट चलने का सनसनीखेज आरोप लगा है। कॉलेज की ही एक छात्रा ने यह आरोप लगाते हुए पुलिस में कंपलेन की है। छात्रा ने गणित के प्रोफेसर पर प्रोफेसर पर रेप करने का भी आरोप लगाया। आरोप है कि  कंपलेन करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने FIR दर्ज जांच शुरु कर दिया है। 

सीओ सिटी और कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कॉलेज पहुंचकर जांच पड़ताल भी की। गंभीर आरोप से शहरभर में सनसनी फैल गई है। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी की निवासी युवती ने कंपलेन में कहा है कि वह शहर के एक महाविद्यालय की छात्रा है। उसके कॉलेज में गणित के प्रोफेसर कामरान आलम खां सेक्स रैकेट चलाते हैं। वह कॉलेज की छात्राओं को बरगलाकर नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं। प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को अश्लील बुक, सेक्सुल टॉव्यज देकर अश्लीलता करते हैं।  वह काला जादू के माध्यम से लोगों के दिमाग को नियंत्रित कर लेते हैं। छात्राओं को वह निजी आवास में बुलाकर अश्लील हरकत कर गलत संबंध बनाने को भी मजबूर करते हैं। आरोपी पर कॉलेज की काफी लड़कियों के साथ गलत संबंध भी बनाने का दावा किया गया है। छात्रा ने बताया कि  कामरान आलम खान ने धोखे से घर बुलाकर डरा-धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद में उसको डरा धमकाकर किसी से शिकायत करने पर कॉलेज से निकलवा देने की धमकी दी। इसके बाद कुछ छात्राओं ने आकर उसको समझौता कर लेने का दबाव भी बनाया।

2. भागलपुर:इफको खाद गोदाम के सेल्समैन से 35 लाख लूटे

भागलपुर:इफको खाद गोदाम के सेल्समैन से 35 लाख लूटे

भागलपुर। भागलपुर जिले के पीरपैंती पुलिस स्टेशन एरिया के शेरमारी में सोमवार को इफको खाद गोदाम के सेल्समैन कुंदन कुमार से बदमाशों ने 35 लाख रुपये लूट लिया। सेल्समैन रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। सेल्समैन से पूरी जानकारी लेकरपुलिस की कंपनी के अधिकारी से भी बात की है।

3. मोतिहारी: दुल्हन को पसंद नहीं आया दूल्हा, वरमाला के समय किया शादी से इनकार

मोतिहारी। हरसिद्धि पुलिस स्टेशन एरिया गायघाट पंचायत में रविवार की रात आयी बारात को बगैर दुल्हन ही लौटना पड़ा। वरमाला के समय ही दूल्हा पसंद नहीं आने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी दुल्हन नहीं मानी तो अंतत: शादी टालनी पड़ी।  बारात पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकाहा पकड़िया से बारात आयी थी।

4. दरभंगा: रिटायर्ड बैंक मैनेजर व एडवोकेट के घर से कैश व आभूषण की चोरी

दरभंगा: रिटायर्ड बैंक मैनेजर व एडवोकेट के घर से कैश व आभूषण की चोरी

दरभंगा। बहादुरपुर पुलिस स्टेशन एरिया में चोरों ने रिटायर्ड बैंक अफसर व उनके किराएदार एडवोकेट घरों का ताला तोड़कर कैश समेत लाखों की ज्वेलरी की चोरी कर ली है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चोरों ने दोनों घर से 15 लाख रुपये से ज्यादा के ज्वेलरी और एक लाख रुपये कैश की चोरी की है।एसएसपी बाबू राम ने खुद मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की है।

पुलिस आस-पास के सीसी कैमरे को खंगाली है। बहादुरपुर के साथ सीमावर्ती क्षेत्र लहेरियासराय थाने की पुलिस मामले संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने कहा कि इस इलाके में कई घटनाएं घटी है। शायद उसी गिरोह ने इस घटना को भी अंजाम दिया है। इसे देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।

रिटायर्ड बैंक मैनेजर कृष्ण कुमार मिश्रा की पुत्री कुमारी अपर्णा ने बताया कि उनके दादाजी के निधन होने के कारण सभी लोग पैतृक गांव शोभेपट्टी गये थे।  कुछ सामान लेने शनिवार कोआए तो घर पूरी तरह से ठीकठाक था। , जब सोमवार को पहुंचे तो मेन गेट को छोड़ बाकी सभी कमरों का ताला टूटा हुआ मिला। सभी अलमारियां खुली हुई थी और सामान बिखरे थे। घर से चोर लगभग 10 लाख के ज्वेलरी सहित 50 हजार कैश उड़ा ले गये हैं। किरायेदार मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के माधोपुर निवासी अक्षय कुमार झा ने बताया कि दीपावली में सभी लोग गांव चले गये। इस बीच छठ के बाद रोजाना देर शाम में गांव चले जाते थे। 21 नवंबर को भतीजी की शादी थी। इस कारण से गांव में रह गये। यहां पहुंचे तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि उनके घर से चोरों ने लगभग पांच लाख के ज्वेलरी व लगभग 50 हजार कैश की चोरी की है।

5. मधुबनी: बाइक की डिक्की से मिला देसी कार्बाइन, पुल‍िस ने एक व्यक्त‍ि को क‍िया अरेस्ट

मधुबनी: बाइक की डिक्की से मिला देसी कार्बाइन, पुल‍िस ने एक व्यक्त‍ि को क‍िया अरेस्ट

मधुबनी। ब्लॉक कैंपस स्थित कृषि ऑफिस के बगल में खड़ी एक बाइक की डिक्की से सोमवार को पुलिस ने एक देसी कार्बाइन व मैगजीन बरामद किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि एक बाइक के डिक्की में कुछ गैरकानूनी सामान रखा हुआ है। कार्बाइन बरामदगी के बाद पुलिस ने पूरे परिसर को घेर कर लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान बाइक स्वामी भेजा पुलिस स्टेशन एरिया के मेहशा गांव निवासी सत्य नारायण यादव (40) को अरेस्ट कर लिया गया।

सत्य नारायण यादव अपने बाइक से कृषि कार्यालय बीज लेने आया था। कैंपस में ही बाइक खड़ी कर वे बीज के लिए कागजी खानापूर्ति कर रहा था। बाइक की डिक्की से एक देसी कार्बाइन, खाली मैगजीन, बैंक पासबुक, कई आधार कार्ड व अन्य कागज बरामद किया गया। जब्त बाइक पर भी सरपंच प्रत्याशी गीता देवी का चुनाव चिन्ह छपा स्टीकर लगा है। पुलिस कार्बाइन, मैगजीन और बाइक जब्त कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद, इंस्पेक्टर महफूज आलम व भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी थाना पर पहुंचे। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की।

6. सीतामढ़ी: बीजेपी लीडर के घर भीषण डकैती, जान से मारने की धमकी देते हुए ज्वेलरी व कैश लूट ले गये क्रिमिनल

सीतामढ़ी: बीजेपी लीडर के घर भीषण डकैती, जान से मारने की धमकी देते हुए ज्वेलरी व कैश लूट ले गये क्रिमिनल

सीतामढ़ी। डुमरा पुलिस स्टेशन एरिया  के बछारपुर गांव में बीजेपी लीडर नवीन कुशवाहा के घर डकैती हुई है। क्रिमिनलों ने लगभग छह लाख रुपये मूल्य के ज्वलरी, दो मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया है। डकैती की सूचना मिलने पर एसपी हर किशोर राय, सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय व डुमरा थानाध्यक्ष जनमेजय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। 

गृहस्वामी ने छह लाख 40 हज़ार रुपए मूल्य के आभूषण, कैश व मोबाइल लूटने का आवेदन पुलिस को दिया है। गृह स्वामी रमेश भगत पिता स्व. रामजी भगत ने बताया कि रात 12 बजे से दो बजे के बीच 15-20 डकैतों ने धावा बोला। घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। बंदूक की नोंक पर उनको बंधक बनाकर लूटपाट की। सोने के टीका, नथिया, मंगलसूत्र, चैन पायल आदि और 35 हजार रुपये कैश लूट ले गए।लूटपाट के दौरान गृहस्वामी और उनकी मां रेखा देवी, पत्नी उषा देवी, पुत्र चंदन कुमार को बंदूक के बल पर बंधक बना रखा था। लूटपाट के उपरांत जाते-जाते डकैतों ने धमकी दी कि इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई तो याद रखना चार माह बाद फिर हमला होगा। इस बार सिर्फ आभूषण लूटा हूं अगली बार मार डालूंगा।

7. पलामू: अफीम तस्कर सूर्यनाथ वैद्य अरेस्ट, साधु के वेश में रह रहा था शातिर

पलामू: अफीम तस्कर सूर्यनाथ वैद्य अरेस्ट, साधु के वेश में रह रहा था शातिर

डालटनगंज। पलामू जिला पुलिस ने शातिर अफीम तस्कर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे को अरेस्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहरसी निवासी तस्कर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे मेदिनीनगर नगर इलाके में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा है। उसने अपना हुलिया साधु वाला बना रखा है, ताकि उसकी गतिविधि पर किसी को कोई संदेह ना हो।सूचना के बाद चतरा जिले की प्रतापपुर पुलिस ने पलामू जिले की पिपराटांड़ पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद पिपराटांड़ पुलिस ने एड्रेस स्पष्ट कर इसकी जानकारी मेदनीनगर के टीओपी- तीन प्रभारी अभिमन्यु कुमार को दी।  एक टीम पिपराटांड़ थाना से कार्रवाई के लिए मेदिनीनगर आई। पुलिस टीम को देखकर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे मकान की छत पर चढ़ गया और दरवाजा बंद कर लिया।  छत से कूदकर झाड़ी नुमा जगह पर छुप गया। पुलिस भी उस इलाके में उतरी और छानबीन की तो झाड़ियों में एक स्थान पर दुबके सूर्यनाथ को पकड़ा। तस्कर सूर्यनाथ वर्ष 2017 से अफीम तस्करी के एक बड़े कांड के बाद फरार चल रहा था।

8. धनबाद: तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व के लिए फायरिंग, बमबाजी

धनबाद: तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व के लिए फायरिंग, बमबाजी

धनबाद। जोगता पुलिस स्टेशन एरिया के तेतुलमुड़ी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटाप में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत में बमबाजी व फायरिंग हुई है। मारपीट में पत्थरबाजी में दो घर क्षतिग्रस्त हुआ है। दो राउंड गोली चली है। तीन बम फोड़े गये। एक बम नहीं फूट सका। पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है। पुलिस ने मौके से एक जिदा बम बरामद किया है।

मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये हैं। एक पक्ष तेतुलमुड़ी संयुक्त ग्रामीण मोर्चा, जबकि दूसरा पक्ष 22/12 बस्ती के आउटसोर्सिंग कंपनी समर्थक हैं। जख्मी लोगों में में एक पक्ष के सितंबर महतो,  अनिल कुमार महतो, राजेश कुमार महतो तथा दूसरे पक्ष के मो. रफीक शामिल हैं। जख्मियों का इलाज कतरास के निजी अस्पताल में करवाया गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। पुनर्वास व नियोजन के मुद्दे पर रविवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में तेतुलमुड़ी संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के बैनर तले रैयतों के साथ प्रबंधन की वार्ता विफल होने के बाद आउटसोर्सिंग का काम बाधित करने की घोषणा की गई थी। दोपहर को ग्रामीण काम बंद कराने जा रहे थे। इसी दौरान 22/12 बस्ती के पास कंपनी समर्थकों के साथ आमना-सामना हो गया। घटना के बाद तेतुलमुड़ी की महिलाएं ग्रामीण पथ पर जमा हो गई।र आउटसोर्सिंग कंपनी पर हमला रवाने का आरोप लगाने लगी। दूसरे पक्ष का कहना था कि मोर्चा समर्थकों ने ईंट-पत्थर चलाये और मारपीट की।

9. चतरा: पांच किलो अफीम व 20 हजार कैश के साथ दो तस्कर अरेस्ट

चतरा: पांच किलो अफीम व 20 हजार कैश के साथ दो तस्कर अरेस्ट

चतरा। सदर पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने पांच किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 20,500 रुपये कैश व दो एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि एक सफेद फोर व्हीलर( जेएच 05 एएस 3999 )पर दो अफीम तस्कर ढेर सारा अफीम लेकर संघरी घाटी की तरफ जाने वाले हैं। मामले का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने भुइयांडीह स्थित कारितरी पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार की तलाशी के क्रम में 4.90 किलोग्राम अफीम व 20,500 रुपये नकद बरामद हुआ।गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी ज्ञानी साह का पुत्र अरविंद साह और शहर के लाइन मोहल्ला निवासी स्वर्गीय गुज्जर साव का पुत्र अशोक साहू शामिल है। दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों तस्कर सदर थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी लालू गंझू से आफीम खरीद कर ला रहे थे। छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार यादव, दुखीराम महतो सहित अन्य शामिल थे।

10. धनबाद: सिदरी के दो टीचार पर सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप

धनबाद: सिदरी के दो टीचार पर सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप

धनबाद। सिदरी में एक स्कूल के दो टीचर पर सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। छात्रा की मां ने पुत्री के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर सोमवार को स्कूल कैंपल में हंगामा किया। प्राचार्य व उप प्राचार्य पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। विद्यालय स्तर पर इंसाफ नहीं मिलते देख पीड़ित छात्रा की मां ने सिदरी थाना में लिखित शिकायत की। पीड़ित छात्रा की मां ने सिदरी पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है। स्कूल के दो शिक्षकों शोभा राम मांझी और सत्येंद्र तिवारी पर गलत नियत से पुत्री का हाथ पकड़ने और दबाने का आरोप लगाया है। प्राचार्य व उप प्राचार्य पर पुत्री के साथ छेड़खानी के मामले को दबाने के लिए धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज किया है। प्राचार्य ने कहा कि दोनों शिक्षकों को कारणपृच्छा नोटिस जारी किया गया था।  दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।