Morning news diary-6 May: वेलकम में विवाद, चार आतंकवादी अरेस्ट,दो लड़की में लव, रेप, लूट, धरना व अन्य

1. दिल्ली: वेलकम में दो समुदायों के बीच झड़प, 37 पुलिस कस्टडी में

दिल्ली: वेलकम में दो समुदायों के बीच झड़प, 37 पुलिस कस्टडी में

नई दिल्ली। देश की  राजधानी दिल्ली के वेलकम एरिया में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई।पहले दोनों समुदायों के कुछ लोगों के बीच हाथापाई हुई फिर विवाद बढ़ने से पत्थरबाजी भी होने लगी। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया। सूचना  मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।  पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वेलकम इलाके के एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क में खेलने वाले बच्चों के बीच लड़ाई हो गई थी।  इसके चलते दो समुदायों के बीच हाथापाई हुई। सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताते हुए कुछ एरिय में भारी बल तैनात किया गया है।

2. हरियाणा: चार खालिस्तानी आतंकवादी अरेस्ट, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

हरियाणा: चार खालिस्तानी आतंकवादी अरेस्ट, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने करनाल में पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं। ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। आतंकियों के पास से बरामद हथियारों में गोलियां और बारूद के कंटेनर शामिल हैं। बसताड़ा टोल प्लाजा के पास से चारों को गिरफ्तार किया गया। सभी एक बड़ी एसयूवी से कहीं जाने की प्लानिंग बना रहे थे। जांच में पता चला है कि ये सभी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप परमिंदर और भूपिंदर के रूप में हुई है।

3. एक-दूजे के प्रेम में घर से भाग पटना पहुंची दो युवती,कहा- आपस में शादी करेंगे

एक-दूजे के प्रेम में घर से भाग पटना पहुंची दो युवती,कहा- आपस में शादी करेंगे

पटना। एक-दूजे के प्रेम में दो लड़कियां घर से भाग गयी है।  एक लड़की के परिजन ने पाटलिपुत्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी है।   पुलिस दबिश बढ़ी तो दोनों महिला पुलिस स्टेशन और एसएसपी आवास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। दोनों ने पुलिस स्टेशन में कहा कि आपस में शादी करना चाहती हैं।वहीं, दोनों के परिजन परेशान हैं। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। एक लड़की पाटलिपुत्रा के इंद्रपुरी और दूसरी दानापुर इलाके की रहने वाली है। हालांकि, दोनों अपनी बात पर अड़ी हैं। लड़कियों ने कहा कि वे दोनों आपस में प्रेम करती हैं।अब जिंदगीभर साथ रहना चाहती हैं, लेकिन परिवार वाले मान नहीं रहे हैं। वे दोनों बालिग हैं।

 

गुरुवार को दोनों छात्राएं अपने ही परिवार वालों से सुरक्षा की गुहार लगाने पहले महिला थाना फिर एसएसपी आवास पहुंच गयीं। बाद में पुलिस दोनों को लेकर पाटलिपुत्र थाने चली अयी। थानेदार एसके शाही ने बताया कि जिस लड़की के परिजनों ने केस दर्ज करवाया है, उसका बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।दोनों छात्राओं ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि वे पटना से भागकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, रांची फिर ट्रेन से दिल्ली चली गयीं। वहां नोएडा में दोनों रह रही थीं। एक को नौकरी के लिये इंटरव्यू देना था। वे गुरुवार को ही  पटना पहुंची थीं।दोनों लड़कियों के बीच पांच साल से प्रेम प्रसंग है। एक लड़की की उम्र 19 साल और दूसरी की उम्र 22 साल है। एक कॉमन फ्रेंड के जरिये ही दोनों एक-दूसरे से मिली थीं। इसके बाद सोशल साइट्स पर वे आपस में बातचीत करने लगीं। फिर दोनों ने फोन पर बात करनी शुरू कर दी। एक लड़की की मां नहीं थी। दोनों में अपनापन बढ़ता चला गया। इसकी भनक उनके परिवारवालों को लग गई। शादी करने की नीयत से ही 26 अप्रैल को पीएनएम मॉल में फिल्म देखने के बहाने दोनों घर से भागकर दिल्ली चली गई थी।

4. बिहार: शिक्षक पिता ने बेटी के साथ किया गंदी हरकत, वायरल वीडियो से खुला राज

बिहार: शिक्षक पिता ने बेटी के साथ किया गंदी हरकत, वायरल वीडियो से खुला राज

समस्‍तीपुर। रोसड़ा में एक शिक्षक पिछले छह वर्षों से डरा धमका कर अपनी बेटी साथ गंदी हरकत करता था। बेटी इसकी शिकायत मां से भी करती थी, लेकिन जब मां चुप रही। अंतत: बिटिया ने पिता के कुकृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर ही रोसड़ा पुलिस ने आरोपी तो अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ शहरयार अख्तर ने कहा कि पीडि़ता का बयान महिला थाना समस्तीपुर में दर्ज किया है। मामले में अन्य कई की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। जांच के दौरान साक्ष्य मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाेयगी। पीडि़ता ने महिला हेल्प डेस्क पटना के नंबर पर इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। सीनीयर अफसरद्वारा जांचोपरांत कार्रवाई का आदेश जारी किया गया, लेकिन रोसड़ा थाना के महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा जांच के क्रम में पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया था। बताया जा रहा हैपिता एवं अन्य परिजनों के दबाव में महिला एसआइ ने पीड़िता की कंपलेन पर कार्रवाई नहीं की। हालांकि इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के  बाद रोसड़ा पुलिस हरकत में आई। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

5. रांची: ज्वेलरी शॉप से क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े 28 लाख के गहने लूटे

रांची: ज्वेलरी शॉप से क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े 28 लाख के गहने लूटे

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में लालपुर पुलिस स्टेशन एरिया के वर्दवान कंपाउंड राजस्थान गली स्थित कंगन ज्वेलर्स से दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने कैश समेत 28 लाख रुपये के जेवरात लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीन क्रिमिननल बाइक से फरार हो गये। लूट की वारदात उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

तीन क्रिमिनल कस्टमर बनकर ज्पवेलरी शॉप मेंहुंचे थे। उस समय संचालक प्रेम केडिया, उसकी पत्नी कला देवी केडिया, बेटा कमल केडिया और बहु दीपिका केडिया दुकान में मौजूद थे। प्रेम केडिया के दुकान में साड़ी की भी बिक्री होती है। तीनों दुकानदार को साड़ी दिखाने को कहा। साड़ी देखने के दौरान अचानक दो अपराधी उठे और प्रेम केडिया व कमल की कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया।वहीं एक अन्य अपराधी चाकू लहराने लगा। धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद क्रिमिनलों में लूटपाट शुरू की। इस दौरान दुकान में रखे तीन सौ ग्राम सोना, सोने व चांदी के आभूषण के अलावा 50 हजार नगदी को एक उजले रंग के बोरे में भरकर बाइक से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अंशुमन कुमार, सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लालपुर थानेदार राजीव रंजन, कोतवाली थानेदार शैलेश प्रसाद मौके पर पहुंच छानबीन की।लूट के बाद क्रिमिनलों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर  कैमरे के डीबीआर को भी निकल कर अपने साथ ले गये। क्रिमिनलों ने ऑनर का को मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने  इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाला। इसमें यह दिख रहा है कि एक ही बाइक पर तीन सवार होकर तीन क्रिमिनल  नगड़ा टोली के रास्ते से जा रहे हैं। क्रिमिनलओरमांझी टोल प्लाजा से भी गुजरे हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों क्रिमिनल रामगढ़ इलाके के हैं। 

6. गुमला: SP और DSP आवास के समीप चाकू गोदकर युवक का मर्डर

गुमला: SP और DSP आवास के समीप चाकू गोदकर युवक का मर्डर

गुमला। करम टोली रोड स्थित एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर बन तालाब पुल के पास एक युवक की चाकू मारकर मर्डर कर दी गई है। मृतक की पहचान चाहाचेटर के रहने वाले नारायण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। नारायण सिंह दूध लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान मर्डर कर दी  गयी। 

7. खूंटी: पीएलएफआइ के तीन मेंबर अरेस्ट, आर्म्स और रसीद बरामद

खूंटी: पीएलएफआइ के तीन मेंबर अरेस्ट, आर्म्स और रसीद बरामद

खूंटी। पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों गोविंद मांझी, प्रकाश कुमार दास और उत्तम को अरेस्ट किया है।  एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ संगठन के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चंपाबाहा के जंगली इलाके से तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनसे 12 देसी पिस्टल, पीएलएफआइ का चंदा वसूलने वाला रसीद, तीन गोली और एक बाइक बरामद किया है।

8. धनबाद: लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था के खिलाफ व्यवसायियों ने दिया धरना

धनबाद: लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था के खिलाफ व्यवसायियों ने दिया धरना

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गिरती लॉ एंड अ़ॉर्डर के खिलाफ गुरुवार को फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले रणधीर वर्एमा चौक पर क दिवसीय धरना दिया गया. धरना में व्यवसायी, दुकानदार, आमलोग और बीजेपी के लीडर शामिल थे। बिजली, पानी और विधि व्यवस्था की लचर हालात को मुद्दा बनाते हुए फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर के बैनर तले जिला भर के व्यापारियों ने धरना दिया। झारखंड में राज्य कृषि बिल पर दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाये जाने का भी विरोध किया गया। वक्ताओं ने चार सौ यूनिट बिजली खपत के ऊपर सब्सिडी समाप्त किए जाने के निर्णय का भी विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि बिजली और पानी का ससमय शुल्क जमा किए जाने के बावजूद सरकारी तंत्र उन्हें बिजली, पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही। बारह से चौदह घंटे तक बिजली की कटौती होती है। राजीव शर्मा, अजय नारायण लाल, चेतन गोयनका आदि ने अपने विचार रखे।एमएलए  राज सिन्हा ने कहा कि एसएसपी, आईजी, डीआईजी और डीसी आमलोग से मिलते नहीं हैं। लेकिन इन अधिकारियों के आवास के सामने कोयला चोरों की गाड़ी खड़ी रहती है एसएसपी साहब को जनता के लिए समय नहीं है।पुलिस रात में कोयला लोड ट्रकों को पास करवाने में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है।

9. धनबाद: लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी का धरना, बाबूलाल भी पहुंचे

धनबाद: लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी का धरना, बाबूलाल भी पहुंचे

धनबाद। जिले में लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था, बिजनमैन व डॉक्टर्स से मांगी जा रही रंगदारी व अपराध के खिलाफ बीजेपी ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। मौके पर एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संतरी से मंत्री तक, चौकीदार से अफसर तक उगाही में लगे हुए हैं। प्रदेश में बिचौलियों, अपराधियों की सरकार है। चारों तरफ लूट मची हुई है। श्री मरांडी ने कहा कि सरकार को उखाड़ फेंकना होगा, तभी राज्य सही पटरी पर लौट सकेगा। श्री मरांडी ने कहा राज्य की जनता की हिफाजत करना बीजेपी का धर्म है। इसके लिए बीजेपी सड़क पर उतरेगी। धरना में एमएलए राज सिन्हा, अर्पणा सेनगुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, हरि प्रकाश लाटा, सत्येंद्र कुमार, संजय झा आदि उपस्थित थे। 

10. धनबाद: बिजनसमैन से गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश सिंह मांगे दो लाख

धनबाद: बिजनसमैन से गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश सिंह मांगे दो लाख

धनबाद। गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार पर व्यवसायी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। नागेंद्र सिंह बल्द का कहना है कि गाड़ी पकड़ने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि आपको गाड़ी छुड़ाना होगा तो दो लाख रूपये देना होगा। रजू इंटर प्राइजेज कोलकाता के धनबाद में कारोबार की देखरेख करने वाले नागेंद्र सिंह बल्द ने आरोप लगाया है बुधवार रात गोविंदपुर थाना की पुलिस ने लोहा लदे एक ट्रक को पकड़।ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के समक्ष सभी कागजात भी प्रस्तुत किया लेकिन ट्रक को नहीं छोड़ा गया। नागेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि गोविंदपुर थाना के अफसरों के द्वारा हमेशा ही लोहा लदा वाहन पकड़ लिया जाता है। कागजात दिखाने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर नाजायज ढंग से पैसा लिया जाता है. नागेंद्र सिंह ने गोविंदपुर थाना प्रभारी पर ट्रक छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।नागेंद्र सिंह ने मामले में एसएसपी से लिखित शिकायत की है।