मोतिहारी: आंख में मिर्च पाउडर डालकर एक करोड़ का गोल्ड लूटा
बिहार के ईस्ट चंपारण जिले मोतिहारी टाउन के मिस्कौट मोहल्ले से मंगलवार की शाम पांच बाइक सवार क्रिमिनलों ने मिर्ची पाउडर आंख में फेंककर ज्वेलरी कारीगर से एक किलो आठ सौ ग्राम गोल्ड छीन लिया। ज्वेलरी कारीगर आलोक कुमार दूसरे दुकान से सोना लेकर मिस्कौट स्थित घर पर साफ करने गया था। लौटते समय क्रिमिनलों ने ज्वेलरी छीन लिया।
मोतिहारी। बिहार के ईस्ट चंपारण जिले मोतिहारी टाउन के मिस्कौट मोहल्ले से मंगलवार की शाम पांच बाइक सवार क्रिमिनलों ने मिर्ची पाउडर आंख में फेंककर ज्वेलरी कारीगर से एक किलो आठ सौ ग्राम गोल्ड छीन लिया। ज्वेलरी कारीगर आलोक कुमार दूसरे दुकान से सोना लेकर मिस्कौट स्थित घर पर साफ करने गया था। लौटते समय क्रिमिनलों ने ज्वेलरी छीन लिया।
नोयडा: एक्स IPS के लॉकरों में मिले हीरे-मोती और सोने-चांदी के ज्वेलरी, IT रेड में पांच करोड़ 77 लाख का कैश भी बरामद
एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि मामला अभी असत्यापित है। टाउन इंस्पेक्टर घटना की जांच कर रहे हैं। घटना सही पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। घटना साढ़े पांच बजे हुई लेकिन पुलिस को सूचना करीब आठ बजे दी गई।
ज्वेलरी कारीगर आलोक कुमार के भाई त्रिलोकी कुमार का कहना है कि आलोक अपने बगल की दुकान से सोना लेकर घर पर साफ सफाई करने गया था। बाइक से लौटने के दौरान मिस्कॉट मोहल्ले में ही दो बाइक पर सवार युवकों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इस बीच बदमाशों ने उसके झोला से ज्वेलरी निकाल भाग निकला।