नई दिल्ली: AIIMS ICU में एडमिट लालू यादव की हालत में सुधार,   खिचड़ी खायी, नित्यानंद, पशुपति व पप्पू ने जाना हाल

बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का दिल्ली AIIMS इलाज शुरू हो गया है। इलाज के कारण उनकी सेहत में सुधार दिख रहा है। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद की सेहत में हो रहा है। 

नई दिल्ली: AIIMS ICU में एडमिट लालू यादव की हालत में सुधार,   खिचड़ी खायी, नित्यानंद, पशुपति व पप्पू ने जाना हाल
  • एम्स के डॉक्टर्स के इलाज का आरजेडी सुप्रीमो पर असर पड़ा
  • तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद की सेहत में हो रहा है सुधार किसी तरह की भ्रामक खबर से चिंतित न हो

नई दिल्ली। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का दिल्ली AIIMS इलाज शुरू हो गया है। इलाज के कारण उनकी सेहत में सुधार दिख रहा है। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद की सेहत में हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:पंजाब: 48 साल के भगवंत मान ने 32 साल की डॉ. गुरप्रीत कौर से रचाई शादी

एम्स में गुरुवार को दिन भर लालई की जांच का दौर जारी रहा। कुछ जांच के रिजल्ट आये हैं। कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है।हालांकि उन्होंने पिछले तीन-चार दिन में पहली बार गुरुवार को खिचड़ी खायी है। उन्होंने अपने परिजनों से बातचीत भी की। डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी है कि वे अधिकतम आराम करें।
एम्स के इलाज से लालू को मिला है आराम
लालू फैमिली की करीबी सोर्सेर्ज के अनुसार लालू प्रसाद यादव बुधवार की तुलना में ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं। ऐसे में संभव है कि अगले एक-दो दिनों में उन्हें आइसीयू से निकाल कर जनरल वार्ड में लाया जा सकता है। एम्स के डॉक्टर्स ने बहुत ही बारीकी से उनके शरीर में हुए फैक्चर और दूसरी बीमारियों के साझा असर का अध्ययन करके इलाज शुरू कर दिया है। फिलहाल एम्स के डॉक्टर्स के इलाज से उन पर असर पड़ा है।
तेजस्वी यादव ने कहा- किसी तरह की भ्रामक खबर से चिंतित न हो