पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में नवविवाहिता से हसबैंड व फैमिली के सामने गैंगरेप
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 22 साल की एक नवविवाहिता को शादी की पहली रात उसके हसबैंड के सामने चार क्रिमिनलों ने गैंगरेप किया। विवाहिता के जेवर और घर से सवा लाख रुपये भी लूटकर ले क्रिमिनल भाग निकले।
- चार बदमाशों ने अपनी हवश का शिकार बनाया
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 22 साल की एक नवविवाहिता को शादी की पहली रात उसके हसबैंड के सामने चार क्रिमिनलों ने गैंगरेप किया। विवाहिता के जेवर और घर से सवा लाख रुपये भी लूटकर ले क्रिमिनल भाग निकले।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता और पिटाई से घायल हुए उसके हसबैंड को हॉस्पीटल में एडमिट कराया।लाहौर से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर मुल्तान जिले के मोचीपुरा गांव में दूल्हा मुहम्मद लतीफ दुल्हन को लेकर अपने आवास पर आया था। पुलिस की वर्दी में देर रात आये चार क्रिमिनल सर्च के बहाने नवविवाहितों के कमरे में जा घुसे थे।फैमिली को बंधक बनाकर नवविवाहिता से गैंगरेप किया।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार ने पुलिस को निर्देश दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
दिल्ली में 31 मई से कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्ट्रियां खोलने के आदेश, केजरीवाल बोले-धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल से जारी लॉकडाउन में ढील के साथ सोमवार 31 मई से अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्ट्रियां खोलने का आदेश जारी किया है।
सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने काफी हद तक कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है। अब धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया को शुरू की जायेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह, विशेषज्ञों एवं जनता की राय के आधार पर सरकार इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेगी। बशर्ते कोरोना वायरस संक्रमण फिर से बढ़ने नहीं लगे। सोमवार से फैक्ट्रियां शुरू होगी, लेकिन जो लोग इनमें काम करने वाले होंगे। उन्हें अपना आईडी प्रुफ लेकर निकलना होगा। इसी तरह निर्माण कार्य में लगे मजदूर, कामगार और अन्य लोगों को भी कोई न कोई पहचान पत्र रखना होगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण रेट 1.5% रही। कोरोना के लगभग 1100 मामले आये हैं। इसे देखते हुए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आज डीडीएमए की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई चर्चा के दौरान इस पर सहमति बनी है। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। उसके बाद हम अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस प्रक्रिया में हमें निचले वर्ग- दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ध्यान रखना होगा। केजरीवाल ने कहा कि फैसला किया गया है कि कारखानों को खोला जायेगा। निर्माण गतिविधियों को अनुमति दी जायेगी।
बंद रहेंगी
मेट्रो,मॉल,सिनेगा हॉल,दुकानें,बाजार।
राहत मिलती रहेगी
बीमार लोगों को अस्पताल जाने और अस्पताल से आने की छूट है।
इलाज के लिए जा रही गर्भवती महिलाओं के आने-जाने पर रोक नहीं।
तबीयत अचानक खराब हुई है तो इस तरह की बैन नहीं होगी ।
बसें भी चलेंगीं।
ऑटो व टैक्सी जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं अपने तय समय के हिसाब से चल सकेंगी, लेकिन उनमें केवल उन्हें ही आने-जाने की अनुमति होगी।लॉकडाउन के दौरान छूट मिली छूट आगे भी जारी रहेगी।