स्पेशल विमान से पटना पहुंचा शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि का पार्थिव शरीर, गिरिराज समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एयर फोर्स के स्पेशल विमान से जम्मू –कश्मीर से शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर रविवार की रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना पहुंचा। तिरंगे में लिपटे शहीद पार्थिव शरीर जब स्टेट हैंगर में लाया गया तो सबकी आंखें डबडबा गईं। हर कोई शहीद ऋषि की बहादुरी के चर्चा कर रहे थे। अपने भाई का बॉडी को लेने पहुंची बहन बिलख पड़ी। ऋषि के बहन-बहनोई भी आर्मी में हैं। दोनों एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
पटना। एयर फोर्स के स्पेशल विमान से जम्मू –कश्मीर से शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर रविवार की रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना पहुंचा। तिरंगे में लिपटे शहीद पार्थिव शरीर जब स्टेट हैंगर में लाया गया तो सबकी आंखें डबडबा गईं। हर कोई शहीद ऋषि की बहादुरी के चर्चा कर रहे थे। अपने भाई का बॉडी को लेने पहुंची बहन बिलख पड़ी। ऋषि के बहन-बहनोई भी आर्मी में हैं। दोनों एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सेंट्रल मिनिस्टर व बेगूसराय के एमपी गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, एमपी सुशील मोदी, हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय, लेबर मिनिस्टर मिश्र, डीजीपी एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद, डीएमडा.चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा और दानापुर रेजीमेंट के कई अफसर मौजूद थे। मौके पर शहीद को सलामी दी गई। पटना एयरपोर्ट पर लेफ्टिनेंट ऋषि के बहनोई और गांव के कुछ ग्रामीण भी आये थे।
ऋषि बेगूसराय के पिपरा मोहल्ला के रहने वाले थे। वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके पिता का नाम राजीव रंजन सिंह और मां सरिता देवी हैं। तीन भाई बहनों में ऋषि दूसरे नंबर पर थे। एक माह पूर्व ही उनकी पोस्टिंग हुई थी। शहीद लेफ्टिनेंट की बड़ी बहन भी सेना में मेजर के पद पर कार्यरत है। एयरपोर्ट पर ऋषि रंजन के मामा सुदर्शन सिंह ने बताया कि वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। 29 नवंबर को छोटी बहन की शादी होने वाली है। मां से फोन पर एक-दो दिन में ही बेगूसराय आने की बात उसने कही थी। उसके पिता राजीव रंजन सिंह मूलत: लखीसराय के पिपरिया के रहने वाले हैं। अर्से से वह बेगूसराय में प्रोफेसर कालोनी में मकान बनाकर रह रहे हैं।
सिमरिया में गंगा तट पर आज होगा अंतिम संस्कार
देश के लिए बलिदान देने वाले बेगूसराय के लाल ऋषि की शहादत पर पूरा जिला गमगीन है। ऋषि का पार्थिव शरीर देर रात जीडी कालेज पहुंचा।पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कॉलेज कैंपस में ही रखा गया है। सोमवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक लोग शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जीडी कालेज से सुबह नै बजे शवयात्रा सिमरिया गंगा घाट के लिए प्रस्थान करेगी। बेगूसराय के सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह ने कहा कि सिमरिया में गंगा तट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
शहीद ऋषि के परिजनों से मिले गिरिराज सिंह
सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान लेफ्टिनेंट ऋषि के परिजनों से मिलने रविवार की शाम उनके बेगूसराय स्थित घर पहुंचे।उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। गिरिराज ने कहा कि जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान से लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में लैंड माइंस विस्फोट में पेट्रोलिंग कर रहे लेफ्टिनेंट ऋषि समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। लेफ्टिनेंट ऋषि की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दो जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।