Indane के कस्टमर्स को गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए अब 7718955555 नंबर पर करना होगा कॉल, SMS से भी करा पायेंगे बुकिंग
Indian Oil ने अपने एलपीजी कस्टमर्स के लिए एक नया नंबर जारी कर दिया है। इंडेन के देशभर के कस्टमर्स अब इस नंबर पर आईवीआर या SMS के से गैस बुकिंग कर सकेंगे। अब Indane Gas के देशभर के कस्टमर्स को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 नंबर पर कॉल या SMS करना होगा।
- कस्टमर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7588888824 नंबर पर WhatsApp कर बुकिंग करा सकते हैं रिफिल
नई दिल्ली। Indian Oil ने अपने एलपीजी कस्टमर्स के लिए एक नया नंबर जारी कर दिया है। इंडेन के देशभर के कस्टमर्स अब इस नंबर पर आईवीआर या SMS के से गैस बुकिंग कर सकेंगे। अब Indane Gas के देशभर के कस्टमर्स को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 नंबर पर कॉल या SMS करना होगा।
कम्पनी ने अपने आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) नम्बर में बदलाव कर दिया है। सिलेंडर बुक कराने के लिए इण्डेन कस्टमर्स को अब 7718955555 डायल करना होगा। आईवीआरएस नम्बर बदले जाने की जानकारी कस्टमसर् को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। कंपनी सोर्सेज का कहना है कि पहले गैस बुकिंग के लिए अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग नंबर हुआ करते थे। अब कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है।
कंपनी से सोर्सेज ने बताया है कि कस्टमर्स किसी भी दिन और किसी भी टाइम 7718955555 नंबर से अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकेंगे। कस्टमर्स अगर कॉल करके गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं तो 7718955555 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करके रिफिल के लिए उचित विकल्प का चुनाव करना होगा। SMS से गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निर्दिष्ट फॉर्मेट में एक मैसेज करना होगा।
WhatsApp से भी रिफिल की बुकिंग
कस्टमर्स चाहें तो WhatsApp से भी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7588888824 नंबर पर WhatsApp पर REFILL टाइप करके भेजना होगा। Indane की ओर से जारी इस देशव्यापी नंबर से कंपनी के कस्टमर्स को बड़ी सुविधा मिलने की संभावना जतायी जा रही है।