Google Chrome को तुरंत करें अपडेट, नया रिलीज़ वर्जन 87.0.4280.88 को यूज करने की सलाह
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने इंडिया में इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome ब्राउज़र को तुरंत अपडेट करने की चेतावनी दी है। Google ने अपना सबसे बड़ा क्रोम ब्राउज़र अपडेट क्रोम 87 जारी किया है। यह अपडेट Security flaws को दूर रखने के लिए लाया गया है। CERT-IN ने सभी इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome का नया रिलीज़ वर्जन 87.0.4280.88 को यूज करने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने इंडिया में इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome ब्राउज़र को तुरंत अपडेट करने की चेतावनी दी है। Google ने अपना सबसे बड़ा क्रोम ब्राउज़र अपडेट क्रोम 87 जारी किया है। यह अपडेट Security flaws को दूर रखने के लिए लाया गया है। CERT-IN ने सभी इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome का नया रिलीज़ वर्जन 87.0.4280.88 को यूज करने की सलाह दी है।
CERT-IN ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि Google Chrome में कई अभी तक कई ऐसी खामियां थी जिसके कारण साइबर फ्रॉड करने वाले आपकी जरूरी जानकरी निकाल लेते थे।Chrome 87 को परफॉर्मेंस और सिक्युरिटी के मामले में Google द्वारा जारी सबसे बड़े अपडेट में से एक माना जा रहा है। Google के नये अपडेट का आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ और इंटरनेट ब्राउज़िंग एक्पसपीरियंस पर भारी असर पड़ेगा। नया Chrome वर्जन Android, iOS, Mac, Windows, Linux और Chrome OS सहित सभी प्लेटफार्मों के लिए उपलब्ध है।
Google का दावा है कि नया Chrome 87 अपडेट क्रोम की परफॉर्मेंस का सबसे बेहतर अपडेट है। नये क्रोम अपडेट के साथ नए पेज और लिंक 25% की तेज़ी से खुलेंगे। साथ ही, Google का दावा है कि Chrome 87 के जरिए अब पहले की तुलना में रैम का यूज भी कम होगा। Chrome 87 से आपके फ़ोन की बैटरी भी बचेगीCERT-IN ने यह भी बताया कि Chrome को अपडेट नहीं करने से हैकर्स को पर्सनल जानकारी तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।