Virat Kohli : विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा सेंचुरी बनानेवाले बैट्समैन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैट्समैन विराट कोहली नेरविवार 21 मई को आईपीएल 2023 के लास्ट लीग मैच सेंचुरी बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़नेवाले बैट्समैन बन गये हैं। 

Virat Kohli :  विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा सेंचुरी बनानेवाले बैट्समैन 
विराट कोहली ने राच इतिहांस।

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैट्समैन विराट कोहली नेरविवार 21 मई को आईपीएल 2023 के लास्ट लीग मैच सेंचुरी बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़नेवाले बैट्समैन बन गये हैं। 

यह भी पढ़ें:AIIMS: दिल्ली AIIMS में दूरबीन की मदद से तीन माह के बच्चे की दोनों किडनी की सर्जरी, वर्ल्ड का ऐसा पहला मामला
कोहली ने IPL 2023 सीजन में लगातार दूसरा सेंचुरी बनाया है।विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़नेवाले क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। क्रिस गेल ने आईपीएल में छह सेंचुरी जड़े थे। विराट ने इस लीग में सातवां सेंचुरी बनाया है। क्रिस गेल के सेंचुरी की बराबरी विराट ने पिछले मैच में की थी। वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम जोस बटलर का है, जिन्होंने पांच सेंचुरी इस लीग के इतिहास में जड़े हैं। पिछले सीजन में उन्होंने चार सेंचुरी जड़े थे।
विराट कोहली ने 60 बॉल में 13 चौके और एक छक्के की मदद से सेंचुरी पूरा किया। आईपीएल के इतिहास में येउ नका सातवां सेंचुरी है। इस सीजन में उनका लगातार दूसरा सेंचुरी है।  निकला है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में शतकीय पारी खेली थी। इस मैच मेंउन्होंने 32 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरा किया था। अगली 28 बॉल में 50 रन और जोड़ डाले।

कांग्रेस सोर्सेज ने कहा कि जिन नेताओं को पद की पेशकश की जा रही है, वे कह रहे हैं कि वे अध्यक्ष बनने की बजाय एमएलए बने रहना पसंद करेंगे। वैसे कैबिनेट विस्तार में मिनिस्टर पोस्ट की उम्मीद भी एक कारण है, लेकिन मुख्य रूप से यह मनहूसियत का डर है जो उन्हें स्पीकर की कुर्सी लेने से रोक रहा है।