औरत होकर इतनी घटिया सोच...', राहुल गांधी की एक्ट्रेस का फोटो पोस्ट कर फंस गयी BJP लीडर प्रीति
कर्नाटक बीजेपी की लीडर प्रीति गांधी शनिवार को कांग्रेस एमपी गांधी की एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर ट्रोल हो गईं। उन्होंने जो फोटो शेयर की उसमें राहुल गांधी ऐक्ट्रेस पूनम कौर हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए प्रीत गांधी ने लिखा, 'अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए!'
- कर्नाटक बीजेपी की लीडर हैं प्रीति गांधी
- प्रीति गांधी ने ट्वीट की राहुल गांधी की पूनम कौर का हाथ पकड़े फोटो
- प्रीति ने लिखा, अपने परदादा के नक्शेकदम पर
- कांग्रेस और पूनम कौर ने किया प्रीति गांधी पर पलटवार
- भड़के लोग,ट्वीटर पर लगा रहे फटकार
नई दिल्ली। कर्नाटक बीजेपी की लीडर प्रीति गांधी शनिवार को कांग्रेस एमपी गांधी की एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर ट्रोल हो गईं। उन्होंने जो फोटो शेयर की उसमें राहुल गांधी ऐक्ट्रेस पूनम कौर हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए प्रीत गांधी ने लिखा, 'अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए!'
यह भी पढ़ें:साउथ कोरिया: हैलोवीन उत्सव के दौरान सियोल में भगदड़, 140 लोगों की मौत, 150 लोग घायल
Following the footsteps of his great grand father!!