झारखंड: निशिकांत दूबे का नया ट्वीट- कहा, 'साहब' तेरी चोरी का खुलासा तो करता रहूंगा, जो करना है कर लो...
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन के धुर विरोधी गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण के बाद से जारी ईडी की कार्रवाई को लेकर बेहद आक्रामक हैं। निशिकांत दूबे प्रतिदिन ट्वीट के जरिये हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को निशाने पर अंदाज में हमला बोल रहे हैं। निशिकांत दूबे ने कहा है कि उनके ट्वीट पर कई ज्ञानी अपना ज्ञान उड़ेल रहे हैं। लेकिन मैं रुकूंगा नहीं, उनकी चोरी का खुलासा तो करता रहूंगा।
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन के धुर विरोधी गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण के बाद से जारी ईडी की कार्रवाई को लेकर बेहद आक्रामक हैं। निशिकांत दूबे प्रतिदिन ट्वीट के जरिये हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को निशाने पर अंदाज में हमला बोल रहे हैं। निशिकांत दूबे ने कहा है कि उनके ट्वीट पर कई ज्ञानी अपना ज्ञान उड़ेल रहे हैं। लेकिन मैं रुकूंगा नहीं, उनकी चोरी का खुलासा तो करता रहूंगा।
यह भी पढ़ें:Lamborghini की नई कार 15 जून को इंडिया में होगी लॉन्च, मिलेगी 355 KMPH की टॉप स्पीड, जानें फीचर्स डिटेल्स
झारखंड में चोर व चोरी पर चर्चा बंद है, कुछ ज्ञानी लोगों को यह नापसंद है कि मैं चोरों के तरीक़े को काहे ट्वीट करता हूँ, चोर के बचाने की फ़ौज ज़िंदाबाद, मैं खुलासा करता रहूँगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 9, 2022
निशिकांत दूबे ने गुरुवार की देर रात ट्वीट किया- झारखंड में चोर और चोरी पर चर्चा बंद है। कुछ ज्ञानी लोगों को मेरा ट्वीट करना नापसंद है। वे कहते हैं कि मैं चोरों के तरीके को काहे ट्वीट करता हूं। चोर के बचाने की फौज जिंदाबाद। मैं खुलासा करता रहूंगा।
क्या करें डर से देरी से ट्वीट कर रहे हैं,आज हुई रॉंची के इनकम टैक्स छापेमारी में CA केजरीवाल जी के यहाँ करोड़ों रुपये पकडाऐ। फ़र्ज़ी कम्पनी अलग । झारखंड में तो CA लोगों के यहाँ पैसे पेड़ पर लटका हुआ है,केवल हिलाइए । वाह हो माल मुद्रा पार्टी
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 9, 2022
उन्होंने रांची, देवघर, बोकारो और कोलकाता के 25 ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया- क्या करें डर से देरी से ट्वीट कर रहे हैं। आज हुई रांची के इनकम टैक्स छापेमारी में किसी सीए केजरीवाल जी के यहां करोड़ों रुपये कैश पकड़ाए। फर्जी कंपनी का पता चला सो अलग। झारखंड में तो चार्टर्ड एकाउंटेंट लोगों के यहां पैसे पेड़ पर लटका हुआ है। पैसे लेने हों, तो केवल हिलाइए। वाह हो माल मुद्रा पार्टी...।