IIT बाम्बे में MMS स्कैंडल: वाशरूम की खिड़की से बनाया छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो
IIT बाम्बे में हास्टल की एक छात्रा ने वाशरूम की खिड़की से आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।आईआईटी बॉम्बे की एक छात्रा ने पवई पुलिस से संपर्क किया है।
मुंबई। IIT बाम्बे में हास्टल की एक छात्रा ने वाशरूम की खिड़की से आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।आईआईटी बॉम्बे की एक छात्रा ने पवई पुलिस से संपर्क किया है।
Whatsapp में मिलेगा एडिट बटन, यूजर कर सकेंगे मैसेज में बदलाव
छात्रा ने आरोप लगाया कि एक कैंटीन स्टाफ ने रविवार रात हास्टल 10 (H10) के वाशरूम में नहाने के दौरान उसका वीडियो रिकॉर्ड किया है। पुलिस ने मामले में आरोपित कैंटीन स्टाफ के खिलाफ धारा 354सी के तहत FIR दर्ज की है।
वाशरूम की खिड़की से की वीडियो रिकार्डिंग
सीनीर पुलिस इंस्पेक्टर बुधन सावंत ने बताया कि रविवार रात छात्रा ने H10 के वाशरूम में खिड़की की झिल्लियों के माध्यम से वीडियो रिकॉर्ड किए जाने की बात कही। छात्रा ने इसकी सूचना छात्रावास परिषद और अफसरों को भी दी। इसके बाद आईआईटी बाम्बे के अफसरों ने कैंटीन स्टाफ के फोन चेक किए। पुलिस ने बताया कि एफआइआर दर्ज होने के बाद आरोपित कैंटीन स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
कैंटीन में महिला स्टाफ की होगी पोस्टिंग
आईआईटी बाम्बे के डीन (छात्र मामले) प्रोफेसर तपनेंदु कुंडू ने कहा कि छात्रा की कंपलेन के बाद इंस्टीच्युट की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए बाहरी इलाके से बाथरूम तक जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है। H10 की जांच के बाद सीसीटीवी कैमरे और जरूरी जगहों पर लाइटिंग लगाई गई है। डीन ने कहा कि रात की कैंटीन मेल स्टाफ द्वारा चलाई जाती थी। छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस कैंटीन में केवल महिला स्टाफ को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।