नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने 36 लोकल ट्रेन चलाने का एलान किया
इंडियन रेलवे एक 35 ट्रेन को चलाने की घोषणा की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर मेल एक्सप्रेसों को चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेनें 22 फरवरी से चलेगी।
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे एक 35 ट्रेन को चलाने की घोषणा की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर मेल एक्सप्रेसों को चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेनें 22 फरवरी से चलेगी।
मेल ट्रेनों की लिस्ट
प्रतापगढ़- वाराणसी मेल एक्सप्रेस - 04202
फैजाबाद-लखनऊ मेल एक्सप्रेस- 04203
लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेल - 04213
अंबाला-लुधिनाया मेल एक्सप्रेस- 04503
शहारनपुर -उना हिमाचल मेल एक्सप्रेस- 04502
शहारनपुर दिल्ली जंक्शन मेल एक्सप्रेस 04402
लोकल ट्रेनों की लिस्ट
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558)
पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021)
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024)
कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462)
शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016)
बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075)
पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076)
पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557)
गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031)
पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053)
हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)