वर्ल्ड में सबसे अधिक लोकप्रिय और स्वीकार्य लीडर हैं पीएम नरेंद्र मोदी, ग्लोबल एप्रूवल रेटिंग 66 परसेंट
वैश्विक महामारी कोरोना काल में वर्ल्ड के अधिकतर नेताओं की लोकप्रियता में कमीआयी है। वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की वर्ल्ड एप्रूवल रेटिंग अब भी वर्ल्ड के कई देशों के नेताओं से कहीं अधिक है। मोदी की स्थिति जस की तस बनी हुई है। वह वर्ल्ड में सबसे अधिक लोकप्रिय और स्वीकार्य नेता हैं।
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना काल में वर्ल्ड के अधिकतर नेताओं की लोकप्रियता में कमीआयी है। वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की वर्ल्ड एप्रूवल रेटिंग अब भी वर्ल्ड के कई देशों के नेताओं से कहीं अधिक है। मोदी की स्थिति जस की तस बनी हुई है। वह वर्ल्ड में सबसे अधिक लोकप्रिय और स्वीकार्य नेता हैं।
इस बात की पुष्टि अमेरिकी डाटा इंटेलिजेंस फर्म के आंकड़े से हुई है। फर्म के मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के अनुसार स्वीकार्यता के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में अन्य लीडर्स पर भारी हैं। पीएम मोदी की ग्लोबल एप्रूवल रेटिंग 66 परसेंट है। पीएम मोदी, अमेरिका रूस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, ब्राजील और जर्मनी समेत वर्ल्ड के अन्य 13 नेताओं की तुलना में कहीं आगे हैं।
लिस्ट में पीएम मोदी के बाद इटली के पीएम मारियो ड्रैगी का नंबर है। मारियो की रेटिंग 65 परसेंट है। तीसरे नंबर पर मैक्सिको के प्रसिडेंट लोपेज ओब्रेडोर हैं। ओब्रेडोर की वैश्विक रेटिंग 63 परसेंट हैं। आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन की रेटिंग 54 परसेंट, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की रेटिंग 53 परसेंट, अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडन की रेटिंग 53 परसेंट है।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 48 परसेंट, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की रेटिंग 44 परसेंट, साउथ कोरिया के प्रसिडेंट मून जे की रेटिंग 37 परसेंट, स्पेन के प्रसिडेंट पेड्रो सांचेज की रेटिंग 36 परसेंट, ब्राजील के प्रसिडेंट जायर बोल्सोनारो की रेटिंग 35 परसेंट, फ्रांस के प्रसि़ेडेंट इमैनुएल मैक्रोन की रेटिंग 35 परसेंट और जापान के पीएम के पीएम योशिहिदे सुगा की रेटिंग 29 परसेंट है।
सर्वे में इंडिया में 2126 वयस्कों का सैंपल साइज लिया गया था। इस ट्रेकर को 17 जून को अपडेट किया गया था। उल्लेखनीय है कि यूए डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी, भारत, जापान, इटली, मैक्सिको, साउथ कोरिया, ब्रिटेन, स्पेन और अमेरिका के नेताओं की एप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करती है। इसे वीक में एक बार अपडेट किया जाता है। इसका सैंपल साइज हर देश में अलग होता है।