सुशील मोदी बोले- तेजस्वी की बहनें MBBS हैं, कोरोना में उनकी सेवा क्यों नहीं ली,रोहिणी बोलीं- मेरा या बहनों का नाम लिया तो तोड़ देंगे मुंह
बीजेपी के राज्यसभा एमपी सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनें MBBS हैं, कोरोना में उनकी सेवा क्यों नहीं ली? जबाल में रोहिणी आचार्य बोलीं- मेरा या बहनों का नाम लिया तो मुंह तोड़ देंव राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्या ने बहनों के बचाव में मेंसुशील कुमार मोदी के लिए ट्विटर पर कई अपशब्द कह डाले। उन्होंने सुशील कुमार मोदी को हिदायत तक दे डाली की वे अपनी पत्नी से सीखें कि लड़कियों से कैसे बात की जाती है।
- तेजस्वी से बहनों की मदद लेने वाले बयान पर घिरे सुशील मोदी
- लालू की बेटी रोहिणी ने गुस्से में खोया आपा
- रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी के लिए ट्विटर पर कई अपशब्द व आपत्तिजनक लिखे
पटना। बीजेपी के राज्यसभा एमपी सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनें MBBS हैं, कोरोना में उनकी सेवा क्यों नहीं ली? जबाल में रोहिणी आचार्य बोलीं- मेरा या बहनों का नाम लिया तो मुंह तोड़ देंव राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्या ने बहनों के बचाव में मेंसुशील कुमार मोदी के लिए ट्विटर पर कई अपशब्द कह डाले। उन्होंने सुशील कुमार मोदी को हिदायत तक दे डाली की वे अपनी पत्नी से सीखें कि लड़कियों से कैसे बात की जाती है।
सुशील मोदी पर पलटवार, भड़कीं रोहिणी
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट कियाथा कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? इसी बयान पर रोहिणी खासे में है। पलटवार करते हुए रोहिणी ने सुशील मोदी पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले। खुद के और बहनों के बचाव में रोहिणी ने कई विवादित बयान दे दिए।
RJD ने कोई रिप्लाई नहीं करने की अपील की
RJD ने सोशल मीडिया पर जाहिल, बेशर्म और नग्न.....टैग कर लिखा है, 'उसके ट्वीट पर कोई रिप्लाई मत कीजिए। पूरा बिहार जानता है यह नीतीश के कहने से ऐसा करता है।'
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू करने को लेकर हो रहा है। उन्होंने सीएम नीतिश कुमार को पत्र लिखर इस सेंटर को टेक ओवर करने का आग्रह किया है। लेकिन JDU और BJP के सीनीयर लीडरों के बयानों ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं हो रहा है।
रोहिणी ने बिहार के हालात पर PM मोदी, अमित शाह व CM नीतीश किया था तंज
रोहिणी आचार्य ने कोरोना संकट को लेकर पिछले दिनों ताबड़तोड़ नौ ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के राज्यसभा एमपी सुशील मोदी को घेरा था। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व होम मिनिस्टर अमित शाह पर भी हमला बोला था।
झूठ का पुलिंदा हैं 'ट्विटर मियां'
सुशील मोदी के इस आरोप पर कि लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी ने कोरोना वैक्सीन नहीं लेकर टीकाकरण के खिलाफ लोगों को उकसाया, रोहिणी ने पलटवार किया है। लिखा है कि पहले वैक्सीन तो ला कर दें। सुशील मोदी को जनता के बीच में जाकर देखने की नसीहत देते हुए रोहिणी ने उन्हें 'ट्विटर मियां' की संज्ञा देते हुए झूठ का पुलिंदा बताया है। रोहिणी ने यह भी कहा है कि वे कमीशन की खातिर एम्बुलेंस चोर से मिले हुए हैं। एक अन्य ट्वीट में राहिणी ने सुशील मोदी को घेरते हुए लिखा है कि वैक्सीन और इंजेक्शन विदेश भेजकर कमीशन की खातिर खुलासा मियां ने अपने परिवार में टीका लगवा कर जनता को मरने को छोड़ दिया है।
लालू-राबड़ी का चालीसा पाठ कर मिटाते कुकर्म
रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी को एंबुलेंस चोर का हितैषी बताते हुए आरोप लगाया है कि वे जीवन रक्षक उपकरणों और वैक्सीन को विदेश भेजकर पैसा वसूली में डूबे हैं। लालू-राबड़ी का चालीसा पाठ कर अपने कुकर्मों को मिटाने में लगे रहते हैं।
अच्छे दिनों की आस में नहीं मिली दो गज जमीन
रोहिणी ने नीतीश सरकार व नरेंद्र मोदी सरकार को भी घेरा है। रोहिणी ने लिखा है कि अच्छे दिनों की आस में दो गज जमीन भी ना मिल सकी। 15 लाख के ख़्वाब व झूठे जुमलों व वादों में हम लुट गए।
कचरे के ठेले पर कोरोना मरीज की लाश
बिहार में कचरे के ठेले पर कोरोना मरीज की लाश का हवाला देते हुए राहिणी ने इसे मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाली घटना बताया है। कहा है कि यह जनमत चोरों के नाकामी का दिल दहलाने वाला जीता-जागता सबूत है।
बिहार नहीं संभल रहा तो वे कुर्सी छोड़े नीतीश
रोहिणी ने सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के विकास मॉडल को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया है। एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है कि बिहार में पग-पग पर महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है, लेकिन सरकार अंधी, गूंगी और बहरी बन गई है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह सामूहिक दुष्कर्म कांड की याद दिलाते हुए लिखा है कि बालिका गृह के संरक्षणकर्ता से कोई क्या फरियाद करें? उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार कहते हुए आगे लिखा है कि अगर उनसे बिहार संभल नहीं रहा तो वे कुर्सी से उतर क्यों नहीं जाते हैं?
जन सेवा करता रहेगा आरजेडी व लालू परिवार
ट्वीट में रोहिणी ने आरजेडी व लालू परिवार के लिए लिखा है कि वे सेवा करते हैं और करते रहेंगे। इस विपदा की घड़ी में जनता का साथ तन मन से निभायेंगे।उन्होंने बिहार के बक्सर में गंगा में मिलीं लाशों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत के उस बयान पर बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें कंगाना ने लाशों को नाइजीरिया का बताया था। रोहिणी ने कंगना को आंख के अंधी और दिमाग के पैदल बताते हुए कहा था कि राज्य सभा सीट या सीधे सीएम बनने की खातिर मानवता का गला घोटती यह दलाली ठीक नहीं है।
लालू फैमिली के खिलाफ सुशील मोदी ने कहा था
सुशील मोदी ने कहा था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती तो हॉस्पीटल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती। उसके मानकों का पालन किया जाता। बिना डॉक्टर, उपकरण, स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।
राबड़ी के 10 फ्लैट में तेजस्वी ने क्यों नहीं खोला हॉस्पीटल
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि तेजस्वी यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था। कांति देवी ने मिनिस्टर बनने के बदले जो दोमंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?
जवाब में रोहिणी ने लिखा है- आज के बाद मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया तो आकर मुंह ठूर (तोड़) देंगे।
JDU के दूसरे नेताओं के बयानों पर तो लालू समर्थकों को गुस्सा नहीं आया, लेकिन सुशील मोदी पर RJD एकदम से भड़क गई है। सुशील मोदी ने बुधवार को कई ट्वीट किए थे। उन्होंने यह भी लिखा कि- तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में बनाए दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। उन्होंने यह भी लिखा कि कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?
रोहिणी बोलीं- हम उहां रहतीं तो अच्छे से इलाज कर देती
भाई तेजस्वी यादव पर उठ रहे सवालों पर रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, 'ई त ऐकर किस्मत आज अच्छा बांटे नहीं तो हम उहां रहतीं त इनका आज अच्छे से इलाज कर देती!कान खोल कर सुन ले ये जनता की दी हुई है, जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहा है। तुम्हारे तरह नहीं कि जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहा है। जो चोर दरवाजा से हर बार हासिल करता है। हिम्मत है तो जनता द्वारा चुन कर आ। उन्होंने कहा कि ई थेथर है सुधरेगा नहीं, जब तक बिहार की बेटियों से थुरायेगा नहीं।