Dhanbad: मनीष कोचिंग सेंटर का कैरियर काउंसलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह
मनीष कोचिंग सेंटर, धनबाद द्वारा कैरियर लांचर के सहयोग से 30 मईको होटल ब्लैक रॉक, धनबाद में "कैरियर काउंसलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह , स्पेशल गेस्ट राजीव शर्मा, अध्यक्ष झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति व संजीव अग्रवाल, सचिव, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर उपस्थित थे।
- कैरियर लांचर के सहयोग हुआ कार्यक्रम का आयोजन
धनबाद। मनीष कोचिंग सेंटर, धनबाद द्वारा कैरियर लांचर के सहयोग से 30 मईको होटल ब्लैक रॉक, धनबाद में "कैरियर काउंसलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह , स्पेशल गेस्ट राजीव शर्मा, अध्यक्ष झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति व संजीव अग्रवाल, सचिव, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:फेमस भोजपुरी स्टार सिंगर पवन सिंह 10 जून को Dhanbad आयेंगे, सुरों से बिखेरेंगे जागरूकता जलवा
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत भाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मनीष कोचिंग सेंटर की पुरातन छात्रा प्रिया कुमारी ने दिया।कार्यक्रम को दो फेज में प्रस्तुत किया गया। प्रथम फेज में कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम किया गया। इसमें रांची से आये कैरियर लांचर के डायरेक्टर संतोष कुमार बतौर काउंसलर उपस्थित थे। संतोष कुमार ने बच्चों को बारहवीं के बाद के कोर्सेज की जानकारी प्रदान की खास कर CUET, CLAT और IPMAT। उन्होंने बच्चों को 12वीं के बाद आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया। उन कठिनाइयों को दूर करने का गुरु मंत्र भी बताया।
कार्यक्रम में 205 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भाग लेने को भी कहा। उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज को बाहर के कॉलेजेस में बहोत महत्व दिया जाता है। कैंपस प्लेसमेंट में भी मददगार साबित होता है।एमएलए पूर्णिमा सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को अच्छे नंबर के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की आप भविष्य में कहीं भी चले जाएं अपने जन्मस्थान को कभी न भूले। उसके लिए जरूर कुछ न कुछ करे। जहां रहे भारत का झंडा हमेशा ऊंचा रहे।
सेकेंड फेज में मनीष कोचिंग सेंटर के मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। जो बच्चे इस वर्ष की बोर्ड एग्जाम में 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किये है उनको सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले स्टूडेंट्स में CBSE की स्टेट टोपर आर्ची मेहरिया भी थी। आर्ची 98.8 परसेंट नंबर लाया है। लेखांकन में 100 में 100 प्राप्त किये। कार्मेल डिगवाडीह की टॉपर शैली मिरनिया, मानशी संथालिया, राधिका संघई, धनबाद पब्लिक स्कूल के टोपर आयुष सिंघल,अभ्युदित आनंद, श्रीमन अग्रवाल, कृष सिंघल, भाव्या कुमार, सानिया इक़बाल, स्वामिया, आदित्य मित्तल, आदित्य सिंह, गौरी माहेश्वरी, सुष्मिता बाजोरिया, वैभव अग्रवाल, श्रेया नारनोली, मुस्कान अग्रवाल, ऋषि कुमार, हर्षित लाडिया, आदित्य लिल्हा, आन्या शेट्टी, सान्या साहू, अनिकेत दत्ता, आदर्श गुप्ता, शुभ बरनवाल, मयंक अग्रवाल, लक्ष्मी कुमारी साव, खुशबू श्रीवास्तव, तनीषा तन्वी, आर्ची कुमारी, तनीषा अग्रवाल, निमिषा अग्रवाल, केशव अग्रवाल, शगुन अग्रवाल, महिमा तायल, आदित्य अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, कृष अग्रवाल, गर्व सांवरिया को सम्मान्नित किया गया।
पुरातन विद्यार्थियों का भी अभिनंदन
कोचिंग सेंटर के संचालक मनीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने कोचिंग की स्थापना 2003 में की थी। यहां से पढ़े बच्चों में 2007 में मयंक अग्रवाल इंडिया टॉपर, 2012 में आकाश मटालिया AIR 4, 2015 में सिमरन केजरीवाल AIR 3, 2019 में शैवी गोयल AIR 2 शामिल है। यहां से पढ़े लगभग 100 से ज्यादा बच्चे आज CA बन चुके है। 2014 में UPSC पास कर IRS बने राजकरण अग्रवाल भी यहीं के स्टूडेंट थे।
मंच संचालन कैरियर लांचर के कौशिक गांगुली ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रिया कुमारी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। कार्यक्रम में अमर अत्रि, विकाश खेमका, अनिल खेमका, प्रवीण केजरीवाल, गौतम ओझा, सुनीता खंडेलवाल, अनिता शर्मा, जय शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, नीतू तिवारी, सुधा मिश्र, पूनम शर्मा, विजय शर्मा, बजरंग अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।