धनबाद: बैंक मोड़ नया बाजार में बिजनसमैन के घर बम फेंका, लाखों का सामान जलकर राख
बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी में नया बाजार में बिजनसमैन बॉबी के घर में बम फेंककर क्रिमिनलों ने दहशत फैलायी है।
![धनबाद: बैंक मोड़ नया बाजार में बिजनसमैन के घर बम फेंका, लाखों का सामान जलकर राख](https://threesocieties.com/uploads/images/2020/12/image_750x_5fd616ba991ac.jpg)
- क्रिमिनलों की हरकत से दहशत
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी में नया बाजार में बिजनसमैन बॉबी के घर में बम फेंककर क्रिमिनलों ने दहशत फैलायी है। बम विस्फोट में जान की क्षति नहीं हुई लेकिन घर में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है। मामले में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन की गयी है।
बॉबी ने बताया कि क्रिमिनलों द्वारा रात के दो बजे घर के गेस्ट रूम में बम विस्फोट किया गया उसमें फैमिली का कोई मेंबर मौजूद नही था। इससे फैमिली मेंबर की जान बच गई। बॉबी का कहना है कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नही है। उन्होंने कहा कि दीपावली की रात भी क्रिमिनलों द्वारा उनके घर मे बम विस्फोट किया गया था। लगातार दूसरी बार घटी घटना से वो और उनका पूरी फैमिली दहशत में है।
बम विस्फोट से लगभग ढाई लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन क्रिमिनलों का पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि क्रिमिनलों ने दहशत फैलाने के उद्देशय से बम विस्फोट किया है।