बिहार: बांका में स्वर्ण व्यवसायी के घर 30 लाख की डकैती, नौगछिया में बंधक बनाकर 20 लाख कैश और ज्वेलरी लूटे

नवगछिया जिले के झंडापुर ओपी एरिया के औलियाबाद वार्ड-सात में शनिवार रात क्रिमिनलों ने विनोद जैन के घर से 20 लाख रुपये और ज्वेलरी लूट लिये। बांका जिले रजौन बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी विमल पोद्दार के घर पर धावा बोलकर डकैतों ने 30 लाख की संपत्ति लूट ली है। 

पटना। नवगछिया जिले के झंडापुर ओपी एरिया के औलियाबाद वार्ड-सात में शनिवार रात क्रिमिनलों ने विनोद जैन के घर से 20 लाख रुपये और ज्वेलरी लूट लिये। बांका जिले रजौन बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी विमल पोद्दार के घर पर धावा बोलकर डकैतों ने 30 लाख की संपत्ति लूट ली है। 

नवगछिया जिले के झंडापुर ओपी से मात्र 200 मीटर की दूरी औलियाबाद वार्ड-सात में शनिवार रात क्रिमिनलों ने विनोद जैन के घर का वेंटीलेटर तोड़कर चार-पांच क्रिमिनल अंदर घुस गये। दंपत्ति को बंधक बना लिया। विरोध करने पर मारपीट की एवं छुरा गले पर भिड़ाकर आलमीरा की चाबी ले ली। पलंग के बॉक्स, लॉकर आदि को तोड़कर क्रिमिनलों ने 20 लाख रुपये कैश और लाखों के ज्वेलरी लूटकर पिछले दरवाजे से भाग निकले।

विनोद जैन की पत्नी वंदना जैन कैंसर से पीड़ित हैं। उनका इलाज सूरत में चल रहा है। विनोद ने पांच कट्ठा जमीन बेचकर एवं दुकान के कुछ रुपये घर में रखे थे। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और ओपी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया। डॉग स्क्वायड की टीम को भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं भवानीपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार भी मौजूद थे। 

बांका में स्वर्ण व्यवसायी के घर में भीषण डकैती
बांका जिले के रजौन बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी विमल पोद्दार के घर पर आधा दर्जन आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने शनिवार की रात धावा डकैती की घटना को अंजाम दिया।डकैतों ने व्यवसायी के अलावे उसकी पत्नी गीता देवी व पुत्री रेणु देवी को बंधक बनाकर मारपीट की। जख्मी विमल पोद्दार का इलाज भागलपुर मायागंज हॉस्पीटल में चल रहा है। भारी मात्रा में ज्वेलरी समेत लगभग  तीस लाख से भी ज्यादा की संपत्ति डकैतों ने लूट ली है। बांका के एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस एस्क्वायड डॉग की मदद से क्रिमिनलों तक पहुंचने के लिए कोशिश की है। 

रजौन के नवटोलिया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी विमल पोद्दार अपनी पत्नी व पुत्री के साथ घर पर थे।विमल पोद्दार का रजौन बाजार में तीन जगह ज्वेलरी की दुकान है। वह मूल रूप से अमरपुर के बेरमा गांव का रहने वाले हैं। दो दशक से रजौन में ही रहकर व्यवसाय करते है। विमल को पांच पुत्र हैं और पांचों पुत्र अलग-अलग रहते हैं। विमल के पुत्र पंकज कुमार व हरी किशोर प्रसाद के अनुसार कैश व ज्वेलरी सहित लगभग 50 लाख  की लूट हुई है।