गैंग्स ऑफ वासेपुर का प्रिंस खान पूल खेल के कर रहा टाइम पास Video जारी कहा- गलतबयानी कर रहे हैं SSP
खुद को छोटे सरकार बताने वाला गैंग्स ऑफ वासेपुर का गांगस्टर प्रिंस खान फरार में भई धनबाद पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है। प्रिंस खान ने लोकल मीडिया को एक वीडियो भेज कर धनबाद पुलिस को नाकामयाब बताया है। वीडियो के साथ उसने एक मैसेज भी किया है, जिसमें लिखा है कि हम पूल खेल के अपना टाइम पास कर रहे हैं। अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए धनबाद के एसएसपी बचकाना बयान दे रहे।
धनबाद। खुद को छोटे सरकार बताने वाला गैंग्स ऑफ वासेपुर का गांगस्टर प्रिंस खान फरार में भई धनबाद पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है। प्रिंस खान ने लोकल मीडिया को एक वीडियो भेज कर धनबाद पुलिस को नाकामयाब बताया है। वीडियो के साथ उसने एक मैसेज भी किया है, जिसमें लिखा है कि हम पूल खेल के अपना टाइम पास कर रहे हैं। अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए धनबाद के एसएसपी बचकाना बयान दे रहे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह सात बजकर 10 मिनट पर प्रिंस खान के नाम से व्यवसायी सह कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहलीडीह निवासी इसराफिल उर्फ लाला को वाट्सएप पर वीडियो भेज कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस वीडियो में एक आर्म्स दिखाकर युवक कह रहा है कि इसी से घर में घुस कर मारेंगे। वीडियो में उसने यह भी कहा है कि धनबाद में चाहे व्यवसायी हो, ठेकेदार हो, नगर निगम हो या कोलियरी, उसे छोटे सरकार को मैनेज करना ही होगा। वीडियो में कह रहा है कि फहीम बेटी की शादी पर पेरोल पर आ रहा है न देखना फहीम का क्या अंजाम होता है...।
प्रिंस को खाने के लाले, खिलौने वाली गन के बल पर दो-चार हजार जुटाने का प्रयास
एसएसपी ने कहा था- प्रिंस खान को खाने के भी लाले, खिलौने वाली गन के बल पर दो-चार हजार जुटाने का प्रयास: कर रहा है। एसएसपी ने वीडियो में नजर आ रही बंदूक को नकली बताया था। उन्होंने कहा था कि यह एक टॉय गन है और प्रिंस खान अपनी दाल-रोटी चलाने के लिए ऐसे वीडियो वायरल कर रहा है। एसएसपी ने कहा कि प्रिंस खान का पूरा कुनबा बिखर चुका है। उसके गुर्गे सलाखों के पीछे जा चुके हैं, इसलिए वह हतोत्साहित है और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यवसायियों में दहशत बनाना चाहता है। एसएसपी ने कहा था कि उसको तो खाने के भी लाले हैं, इसलिए वह दो-चार हजार के जुगाड़ के प्रयास में इस तरह के वीडियो भेज रहा है।
हुक्का पीते हुए वीडियो भेजा, कहा- निर्दोष लोगों को जेल भेज रहे
मीडिया में एसएसपी का बयान आने के बाद शनिवार की रात प्रिंस खान ने लोकल मीडिया को एक और वीडियो भेज कर अपनी दादागिरीनी चाही। टॉमी हिलफिगर की टीशर्ट पहन वह दिखाना चाह रहा है कि उसके ऐशो-आराम में कोई कमी नहीं है। वीडियो मोबाइल पर ही एक सॉफ्टवेयर पर एडिट कर भेजी गई है। इसमें शुरुआत में वह हुक्का पी रहा है। इसके बाद पूल के दो-चार दांव लगाता है। वीडियो में एक लड़की भी प्रिंस खान के साथ पूल खेलती नजर आ रही है। बैकग्राउंड में एडिट कर सरकार फिल्म का गाना सरकार चल रहा है। सरकार चलेगा डाला गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रिंस खान खुद को छोटे सरकार बताता है और इसी नाम से वह अपनी पहचान भी स्थापित करना चाहता है। वीडियो के साथ भेजे गए मैसेज में उसने लिखा है कि आप मेरे लोगों को क्या अंदर करेंगे एसएसपी सर आप तो निर्दोष को जेल भेज रहे।
पुराना हो सकता है वीडियो
कहा जा रहा है कि रात में प्रिंस खान ने जो वीडियो भेजा है वह पहले लॉकडाउन के समय का है। उसे एडिट कर अभी भेजा गया है। वीडियो एक खाली पड़े रेस्टोरेंट में शूट किया गया है, जिसमें शारीरिक दूरी के लिए जमीन पर चिपकाये गये स्टिकर और सैनिटाइजर की बोतल नजर आ रही है।
बिना डरे अपना व्यवसाय करें व्यवसायी, जिले की पुलिस उनके साथ
एसएसपी ने व्यवसायियों से कहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी पूरी तरह खुद को स्वतंत्र महसूस करें और बिना डरे अपना व्यवसाय करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि धनबाद पुलिस व्यवसायियों के साथ है।
नन्हें हत्याकांड के बाद फरारी काट रहे प्रिंस पहले भी एक वीडियो जारी किया था और नन्हें हत्याकांड की जिम्मेवारी खुद पर लिया था। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल पुलिस की टीम अपराधियों पर लगातार प्रहार करना शुरू कर दिया। प्रिंस का दर्जन भर गुर्गों को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। प्रिंस का बड़ा भाई भी सलाखों के पीछे है। पुलिस प्रिंस की मां नसरीन खान को अरेस्ट कर जेल भेजी थी।
पुलिस सख्ती के बाद प्रिंस खान अलग-अलग स्टाइल में वीडियो बनवा उसे सोशल मीडिया में जारी कर कोयलांचल में किसी तरह अपनी वजूद बनाए रखने का मशक्कत कर रहा है। शुक्रवार को उसने एक वीडियो जारी कर कुछ लोगों को धमकाने का संदेश जारी किया था। वीडियो पर धनबाद SSP संजीव कुमार ने मीडिया में अपना कमेंट दिया तो पुराने शॉट को एडिट कर प्रिंस ने फिर एक वीडियो जारी किया है। हालांकि वीडियो में उसने कुछ कहा नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि वीडियो ताजा होता तो प्रिंस उसी वीडियो में अपनी बात भी कहता लेकिन ऐसा है नही बल्कि वीडियो के साथ अलग से उसने लिखित मैसेज देकर अपनी बात रखी है।जानकार कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को चर्चा में बनाए रखने का यह सब हथकंडा है। क्राइम वर्ल्ड में इसे बचकाना हरकत ही माना जायेगा।