पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में सुरक्षा बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत, TMC ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, कल ममता करेंगी प्रदर्शन
कूचबिहार के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के बाहर सेंट्रल फोर्सेज का फयरिंग में चार मतदाताओं की मौत हो गयी है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे गहरी साजिश करार देते हउ कहा कि ममता बनर्जी रविवार को कूचबिहार में सभी मृतकों के परिजनों से मिलेंगी। घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन भी करेंगी।
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में सुरक्षा बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत, TMC ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, कल ममता करेंगी प्रदर्शन
कोलकाता। कूचबिहार के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के बाहर सेंट्रल फोर्सेज का फयरिंग में चार मतदाताओं की मौत हो गयी है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे गहरी साजिश करार देते हउ कहा कि ममता बनर्जी रविवार को कूचबिहार में सभी मृतकों के परिजनों से मिलेंगी। घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन भी करेंगी।
बंगाल चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिला में शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 126 पर दो गुटों के बीच झड़प के दौरान कथित तौर पर सैकड़ों लोगों ने केंद्रीय बल के जवानों को घेर लिया।आत्मरक्षा में उन्हें गोली चलानी पड़ी, जिसमें चार वोटरों की मौत हो गयी। वहीं बीजेपी ने कहा है कि ममता बनर्जी ने लोगों को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काकर उत्तेजित किया. यह उसी का नतीजा है। दूसरी ओर हुगली जिला के चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में एमपी लॉकेट चटर्जी पर ईंट-पत्थर और बोतलों से हमला किया गया है।
आत्मरक्षा में जवानों ने चलायी गोली, DIG की रिपोर्ट
जलपाईगुड़ी रेंज के डीआइजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भीड़ ने सुरक्षा बलों से बंदूक छीनने की कोशिश की थी।आत्मरक्षा में केंद्रीय बल के जवानों को गोली चलानी पड़ी। स्पेशल ऑब्जर्वर की रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग ने शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 126 का मतदान रोक दिया। साथ ही स्पेशल ऑब्जर्वर और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब की।
टीएमसी ने पूछा CISF के जवानों ने फायरिंग क्यों की?
टीएमसी ने पूछा CISF के जवानों ने फायरिंग क्यों की? टीएमसी सौगत राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा सवाल यह है कि आम मतदाताओं पर गोली चलाने की हिम्मत केंद्रीय बलों को कहां से मिली?सौगत राय ने कहा कि यह एक गहरी साजिश है। यह मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।श्री राय ने कहा कि उनकी पार्टी की नेता ममता बनर्जी 11 अप्रैल (रविवार) को शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के घटनास्थल पर जायेंगी और प्रदर्शन करेंगी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जिला के हर थाना पर केंद्रीय बल की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करेगा।इससे पहले ममता बनर्जी ने भी कहा था कि उनके चार लोगों की मौत हुई है, वे इसका बदला लेंगी। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ दिया कि वोट के जरिये इसका बदला लिया जायेगा।