धनबाद: गया से पश्चिम बंगाल जा रहे चार लोगों को 91 लाख रुपये व रिवाल्वर के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा
बिहार के गया से पश्चिम बंगाल में जा रहे चार लोगों को बुधवार को बरवाअड्डा किसान चौक के समीप 91.05 लाख रुपये और रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया है।
- जीटी रोड पर बरवाअड्डा के किसान चौक पर वाहन जांच में पकड़े गये
धनबाद।बिहार के गया से पश्चिम बंगाल में जा रहे चार लोगों को बुधवार को बरवाअड्डा किसान चौक के समीप 91.05 लाख रुपये और रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया है। धनबाद इनकम टैक्स व बरवाअड्डा पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में यह सफलता मिली है। चारों को बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पूछताछ में ये लोग गुमराह करने की कोशिश में हैं। राशि बरामदगी को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पटना इनकम टैक्स की सूचना पर यह कार्रवाई हुई है।
पटना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि गया से कुछ लोग मोटी रकम के साथ कार से पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। धनबाद इनकम टैक्स को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद धनबाद इनकम टैक्स की टीम बरवाअड्डा में पुलिस की मदद से जीटी रोड पर वैहन चेकिंग शुरू किया। जांच में महिंद्रा मराजो (WB02AN-9153 कार में 91 लाख 5000 रुपये बरामद किया गया। कार पर सवार चार लोगों को एक रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया।