Morning news diary-24 April: किरीट सोमैया, बच्चे को मार डाला, प्रेमी-युगल सुसाइड, साइबर फ्रॉड,मर्डर, एयरपोर्ट, क्रिमिनल,अन्य
1. महाराष्ट्र: BJP लीडर किरीट सोमैया की कार पर हमला, शीशे टूटे, चोट भी लगी
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी लीडर किरीट सोमैया ने दावा किया है कि उनकी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया गया है। सोमैया ने कहा कि उनकी कार पर यह हमला नवनीत राणा और रवि राणा से मुलाकात के समय खार पुलिस स्टेशन पर हुआ। कार पर कथित हमले के बाद किरीट सोमैया शनिवार देर रात बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। सोमैया के कार की फोटो भी सामने आई है। हमले में कार की बीच वाली खिड़की टूट गई है। सीट पर शीशा बिखरा हुआ नजर आ रहा है। सोमैया ने दावा किया है कि कार पर हुए हमले में उनको चोट भी लगी है। सोमैया ने ट्वीट कर कहा, 'शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया। मेरी गाड़ी के शीशे टूटे और मैं घायल हुआ।'
2. सास-बहू के झगड़े में पिता और दादी ने 14 माह के बेटे को पटक कर मार डाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ एरिया के मड़वा गांव के नहरी टोला में शनिवार की सुबह एक मासूम को उसके पिता व दादी ने मिल कर पटक कर मार डाला। मां की कंपलेन में FIR दर्ज कर ने आरोपित पिता पिंटू व दादी चंद्रमती को अरेस्ट लिया है।शोहरतगढ़ के परिगवा गांव निवासी रामवृक्ष की बेटी शीला साहनी की शादी चार साल पहले मड़वा गांव के नहरी टोला निवासी पिंटू साहनी पुत्र दयाराम के साथ हुई थी। दंपत्ति को एक 14 माह का बेटा राजकुमार था। मायके वालों का कहना है कि जबसे शीला की शादी हुई तभी से ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराली मार डालने की धमकी देते रहते थे। वह भयवश ज्यादातर मायके में रहती थी। आठ दिन पूर्व सास चंद्रमती मायके आईं और यह कह कर उसे ले गईं कि घर पर पूजा है।शीला ने पुलिस को दी गयी कंपलेन में कहा कि शनिवार की सुबह वह अपनी ननद ऊषा के साथ घर के बाहर शौच के लिए गई थी। इस दौरान उसके पति पिंटू व सास चंद्रमती ने उसके 14 माह के मासूम बेटे राजकुमार को पटक-पटक कर मार डाला। शोर सुन कर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए, इससे आरोपी भागने में सफल नहीं हो सके। सूचना पर एसओ शोहरतगढ़ जय प्रकाश दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंथे। इस बीच एसपी डॉ.यशवीर सिंह भी पहुंच गये। मामले मेंमर्हुडर का केस दर्एज कर लिस ने पति पिंटू व सास चंद्रमती को गिरफ्तार कर लिया।
3. उपराष्ट्रपति बता व्हाट्सऐप मैसेज भेज मांग रहा पैसा; सचिवालय ने किया अलर्ट
नई दिल्ली। खुद को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू बताकर एक व्यक्ति वीआईपी सहित लोगों को व्हाट्सऐप मैसेज भेज मदद तथा वित्तीय सहायता की मांग कर रहा है। उपराष्ट्रपति ऑफिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।उपराष्ट्रपति सचिवालय नेऑफिसियल बयान में लोगों को आगाह किया कि यह व्यक्ति मोबाइल नंबर 9439073183 से व्हाट्सऐप मैसेज भेज रहा है। इसमें कहा गया है, 'ऐसी आशंका है कि इस तरह के फर्जी संदेश और भी नंबरों से आ सकते हैं।कहा गया है कि कई वीआईपी को ऐसे व्हाट्सऐप संदेश भेजे गये हैं। उपराष्ट्रपति के संज्ञान में मामला लाये जाने के बाद उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।
4. उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में युवती ने खाया जहर, प्रेमी ने लगा ली फांसी
लखनऊ। शाहजहांपुर जिले के सदर एरिया के गांव रोशननगर में शनिवार को
प्रेम प्रसंग की जानकारी घरवालों को होने पर युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। उसकी मौत की खबर प्रेमी को लगी तो उसने कमरे में फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।तिलहर के भेदपुर गांव निवासी अवनीश (20) चार साल से अपनी बहन-बहनोई के घर थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोशननगर गांव में रह रहा था। यहां अवनीश को अपने जीजा की चचेरी बहन पूजा (18) से प्यार हो गया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी।बताया जाता है कि शुक्रवार को पूजा के परिवार के सदस्य को दोनों के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग का पता चला। इसको लेकर दोनों परिवारों में तूं-तूं मैं-मैं भी हुई थी। इससे नाराज पूजा ने शनिवार को घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। जब यह बात अवनीश को पता चली तो उसने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
5. बिहार: नालंदा से किडनैप किशोर की बॉडी जमुई में मिली
नालंदा। बिहार के नालंदा से किडनैप किये गये एक किशोर की बॉ़डी शनिवार को झाझा-सोनो के बीच एक आहर के पास स्थित पुलिया के पास से बरामद की गयी है। मृतक की पहचान नालंदा के हलसी गांव वासी अजय कुमार के पुत्र प्रियांशु राज उर्फ रिंकू (14) के रूप में हुई है। प्रियांशु 19 अप्रैल से लापता था।झाझा के एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि ये एक किडनैपिंग का मामला था। मामले को लेकर पुलिस ने गिद्धौर के सेवा गांव से एक व्यक्ति को कस्टडी में लिया था। इसके बाद उसी की निशानदेही पर शनिवार को झाझा व सोनो पुलिस के सहयोग से झाझा-सोनो थानों के सीमावर्ती क्षेत्र से उक्त किशोर के बॉडी को बरामद किया है।
6. देवघर एयरपोर्ट चालू करवाने के लिए निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट में दायर की कंटेंप्ट याचिका
रांची। गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट में अवमानना वाद दाखिल करदेवघर एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने की मांग की है। याचिका में उन्होंने कहा है कि झारखंड हाईकोर्ट ने वर्ष 2013 के एक पीआईएल की सुनवाई के दौरान तत्कालीन अफसरों द्वारा दिये गये हलफ़नामे को देखते हुए याचिका निष्पादित की थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी देवघर यरपोर्ट पर अब तक उड़ानें शुरू नहीं हुईं। याचिका में यह भी कहा गया है कि कुछ उड़ान कंपनियां वहां से अपनी सेवा शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं, लेकिन एयरपोर्ट फंक्शनल नहीं होने के कारण देवघर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू नहीं की जा रही है। इससे संथाल के लोगों को विमान सेवा लेने में परेशानी हो रही है। निशिकांत दुबे ने अवमानना याचिका हाईकोर्ट के एडवोकेट दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से दाखिल की है। याचिकाकर्ता के एडवोकेट के अनुसार, देवघर एयरपोर्ट शुरू करने के साथ ही वहां के कई गांवों को मेन रोड से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण किया जाना था, लेकिन उस पर भी ध्यान नहीं दिया गया, जो अफसरों का उदासीन रवैया दिखाता है।
7. गुमला: चैनपुर में डायन-बिसाही के नाम पर दंपती मर्डर. थानेदार पर लापरवाही का आरोप
रांची। गुमला जिले के चैनपुर में डायन बिसाही में हुई दंपती की मर्डर मामले की पुलिस पर ही लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि सूचना मिलने के बावजूद समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह डबल मर्डर हुई है। जांच में आरोप सही निकला तो संबंधित थानेदार पर कार्रवाई की गाज गिर हैं। रांची डीआइजी अनीश गुप्ता ने बताया कि अगर पुलिस से लापरवाही हुई होगी तो संबंधित थानेदार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। मामले की जांच की जिम्मेदारी चैनपुर के एसडीपीओ सिरिल मरांडी को सौंपी गई है। एसडीपीओ को मर्डर के कारण, पुलिस की भूमिका सहित सभी अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा गया है, ताकि यह पता चल सके कि कहां किसने लापरवाही की है या नहीं। भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए पुलिस अफसरों को निर्देशित किया गया है।
राज्य में डायन कुप्रथा की रोकथाम को ले राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से एक दिसंबर 2021 को जारी आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया था। इसे लेकर सभी जिला ही नहीं, थाना स्तर तक की जवाबदेही तय की गई है और हर माह इसकी समीक्षा भी की जाती है। डायन-बिसाही कुप्रथा के उन्मूलन के लिए सभी थानों को भी स्पष्ट निर्देश है कि वे इस कुप्रथा की रोकथाम के लिए ठोस व उचित कदम उठायें।
8. खगड़िया: पुलिस से एनकाउंटर के बाद आधा दर्जन क्रिमिनल अरेस्ट, पिस्टल व कारतूस बरामद
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया के भदास गांव में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आधा दर्जन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया। इनमें में पुलिस पर फायरिंग करने का आरोपित अजय सिंह उर्फ अजय महंत भी शामिल है। घटना में भदास दक्षिणी गांव निवासी अजय महंत एक अन्य बदमाश की गोली से ही घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
कुख्यात अजय महंथ को पांव में गोली लगी है। अजय महंथ पर आधे दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है। उस पर मुफस्सिल थाना के तत्कालीन थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पर गोली चलाने का भी मामला दर्ज है। बीते दिनों भी उसने मुफस्सिल थाना के एक दारोगा पर गोली चलाई थी। उस पर लूटपाट और गोली चलाने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्त में आये अन्य क्रिमिनलों अलौली थाना के औना गांव का सुरेन्द्र शर्मा, औना शिशवा का इन्द्रजीत शर्मा, मुफस्सिल थाना के धुसमुरी विशनपुर गांव का धीरज शर्मा, मनोहर कुमार और पूर्णिया जिले के टीकापट्टी स्थित छर्रापट्टी रंगरा गांव का पूरन साह शामिल है। इनलोगों के पास से दो देसी पिस्टल, एक कारतूस, दो खोखा, दो किलो तीन सौ ग्राम गांजा, दो कुल्हाड़ी व चार मोबाइल बरामद किया गया है।
9. साहिबगंज: ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला अरेस्ट
साहिबगंज। पुलिस ने गुरुवार की रात मदनशाही रेलवे फाटक के पास स्थित ज्वेलरी व बर्तन दुकान में हुई चोरी मामले का खुलासा कर लिया है। इस मामले में तेतरिया निवासी तेतर मुंडा के पुत्र रोहित मुंडा (19) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10400 रुपया कैश, चांदी का आभूषण व एक जियो का मोबाइल बरामद किया है। तीन अन्य आरोपितों को दबोचने के लिए पुलिस रेड कर रही है। यह जानकारी शनिवार को डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी।
10. बोकारो: बेरमो में धंसी चाल,अंडरग्रांउड माइंस में घुस लोहा काट रहे युवक की मौत
बोकारो। बेरमो कोयलांचल में शनिवार को सीसीएल जारंगडीह प्रोजेक्ट के बंद पड़ी पांच नंबर अंडर ग्राउंड में लोहा चोरी करने के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हाे गई। हालांकि मौत की पुष्टि न प्रशासन कर रहा है और ना ही सीसीएल प्रबंधन। हादसे की सूचना मिलते ही सीसीएल की रेस्क्यू टीम भी रवाना हो गई है। इस दौरान बोकारो थर्मल पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मौके से पांच टन चोरी का लोहा भी बरामद किया है। सुनसान इलाका होने की वजह से घटना की जानकारी लोगों को देर से मिली। सीसीएल अफसर व पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस बात का पुख्ता प्रमाण नहीं मिल रहा है कि अंदर किसी की मौत हुई है या कोई फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम के आने के बाद ही सही तथ्यों का पता चल पाएगा। बताया जाता है कि अंदर घुसे चोर लोहा और स्टील काट रहे थे, जिससे यह हादसा होने की आशंका है। पीओ एनके दूबे, प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, बीटीपीएस पुलिस सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर जांच की।
11. झारखंड: दुमका में 34 किलो गांजा जब्त
दुमका। दुमका पुलिस ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के गांजा की बंगाल में तस्करी का खुलासा किया है। दुमका में भी गांजा खपाया जा रहा था। दुमका पुलिस ने टोंगरा पुलिस स्टेशन एरिया के बांसकुली गांव में सनातन गोराई के घर से 34 किलो गांजा बरामद किया।दुमका पुलिस ने सनातन गोराई और उसके पुत्र हरि गोराई को गिरफ्तार किया। दुमका पुलिस ने दावा किया कि गोराई परिवार 10 साल से गांजा की तस्करी में शामिल है। भागलपुर के मोजाहिदपुर पुलिस स्टेशन एरिया का राजू कुमार मणिपुर से गांजा लाता था। सनातन गोराई के परिवार के सदस्य उस गांजा को भागलपुर से दुमका में अपने घर लाते थे। थोड़ी-बहुत खपत दुमका जिले में होती थी। बाकी गांजा बंगाल के कोलकाता समेत और हिस्सों में बेच दिया जाता था।
12. धनबाद: सार्जेंट मेजर के मेजरगिरि के खिलाफ गोलबंद हुआ पुलिस मेंस, एसएसपी से किया कंपलेन
धनबाद। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन नेसार्जेंट मेजर अरुण किशन पर महिला कांस्टेबल को प्रताड़ित करने के आरोप को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार मुलाकात की। आरोपी मेजर अरुण किशन पर कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पांडेय के नेतृत्व में एसएसपी से मिले पदाधिकारियों ने मेजर के खिलाफ कई अन्य मामले को भी जानकारी दी।अध्यक्ष ने एसएसपी से यह भी कहा की सुमन कुमारी महिला पुलिसकर्मी के मामले में रूरल एसपी के आदेश को मेजर ने दरकिनार कर अपना मेजरगिरि दिखाने का काम किया जो कहीं से उचित नहीं है। उल्लेखनीय है कि महिला पुलिसकर्मी सुमन कुमारी को मेजर ने जानबूझकर बाघमारा महिला थाने का कमान देकर भेजा था। प्रेगनेंट सुमन को आराम की जगह मेजर ने काम का बोझ लाद दिया जिससे मिसकैरेज हो गया। मिसकैरेज हो जाना सुमन को सदमे से उबरने नहीं दे रहा है। एसएसपी से मिलने वालों में कमलेश रवि ,हीरा लाल महतो, कोषाध्यक्ष अनिल मिश्रा , रितेश सिंह ,मृत्युंजय दुबे ,सुमन कुमारी शामिल थे।
13. धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के साथ बैठक
धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के साथ बैठक कर प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के जिलास्तरीय प्रशिक्षण के लिए बनाए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल को देखा। प्रत्येक स्लाइड की बारीकियों से अवगत हुए एवं आवश्यकतानुसार निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मतदान के सभी आवश्यक तथ्यों से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सभी मतदान कर्मियों को अवगत कराएं। आवश्यक प्रपत्र को भरने के तरीके बताएं। मतपेटी के संचालन के विविध तथ्यों से अवगत कराएं। समय समय पर दिए जा रहे जिलास्तरीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।बैठक में मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन, मतदान संपन्न होने के बाद, बैलट बॉक्स, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मी का दायित्व, मतपत्रों को मोड़ना, मतदान केंद्रों में कौन-कौन प्रवेश कर सकते हैं, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, स्टेट्यूटरी व नन-स्टेट्यूटरी पैकेट सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार निर्देश दिए।बैठक में डीसी संदीप सिंह, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एसी नंदकिशोर गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी अजित कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी त्युंजय पांडेय, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार, दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, कुमार वंदन सहित 16 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
14. गिरिडीह: प्रज्ञा केंद्र संचालक से लूट मामले में तीन क्रिमिनल अरेस्ट,आर्म्स व कैश बरामद
गिरिडीह। प्रज्ञा केंद्र के संचालक संतोष राम से आर्म्सके बल पर लूटपाट करने वाले तीन क्रिमिनलों को बगोदर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूटे गए छह लाख में से 71 हजार रुपये कैश बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में बगोदर थाना के बुधाचांच निवासी रमेश यादव, हजारीबाग के विष्णुगढ़ के चक्चुको गांव निवासी शिवनारायण महतो और अजय महतो शामिल है। एसपी अमित रेणू ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। मौके पर, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह और बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
15. धनबाद: विभिन्न पदों के लिए 367 महिला सहित 606 ने किया नामांकन
धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव के लिए शनिवार को विभिन्न पदों के लिए 367 महिला व 239 अन्य को लेकर कुल 606 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड से 105 महिला व 70 अन्य, टुंडी 85 महिला व 30 अन्य, पूर्वी टुंडी में 22 महिला व 19 अन्य, बाघमारा से 45 महिला व 29 अन्य, धनबाद में 7 महिला व 2 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।मुखिया के पद के लिए तोपचांची में 17 महिला व 18 अन्य, टुंडी में 16 महिला व 7 अन्य, पूर्वी टुंडी में 4 महिला व 2 अन्य, बाघमारा से 17 महिला व 20 अन्य, धनबाद से एक महिला ने नामांकन दाखिल किया।पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में 19 महिला व 17 अन्य, टुंडी में 8 महिला व 3 अन्य, पूर्वी टुंडी में 4 महिला, बाघमारा से 9 महिला व 15 अन्य, धनबाद से 2 महिला व 2 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिला परिषद सदस्य के लिए तोपचांची से 4 महिला व 2 अन्य, टुंडी से एक अन्य, पूर्वी टुंडी से एक महिला, बाघमारा से 2 अन्य व धनबाद से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
16. धनबाद: सीआईएसएफ की ओर से SNMMCH में खिचड़ी वितरण
धनबाद। सीआईएसएफ इकाई बीसीसीएल धनबाद के डीआईजी विनय काजला के मार्गदर्शन एंव उनकी उपस्थित में सीआईएसएफ की ओर से SNMMCH में खिचड़ी वितरण किया गया है। महिला संरक्षिका अध्यक्षा सुमन काजला उपाध्यक्ष स्मृति रमोला, भारती विश्वनाथन एंव महिला निरीक्षक कृष्णा देवानाथ, रश्मि, एंव महिला निरीक्षक पूजा, तथा अन्य महिला संरिक्षका सदस्यों द्वारा खिचडी वितरण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।सीआइएसफ कोयलानगर मुख्यालय धनबाद के हीरक क्लब में महिला संरक्षिका अध्यक्षा सुमन काजला एंव संरक्षिका सदस्यों द्वारा सीआईएसएफ धनबाद के सभी अर्धसैनिक बलो की महिलाओं को चित्रकारी के गुण सिखाये गये। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।