बिहार: मुजफ्फरपुर शराब कांड में मिनिस्टर रामसूरत राय के भाई के खिलाफ कोर्ट में वांरट की अरजी, रेस हुई पुलिस
मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्कूल से शराब बरामदगी के मामले में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।
- स्कूल से शराब बरामदगी के मामले में पुलिस ने केस को सही पाया
- मिनिस्टर की भाई की अरेस्टिंग के लिए अब कोर्ट में अर्जी
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्कूल से शराब बरामदगी के मामले में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि हंसलाल राय समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट के लिए पुलिस की ओर से स्पेशळ एक्साइज कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। जांच में पुलिस ने केसको सही पाया। मामले में स्कूल संचालक हंसलाल राय व अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज की गई है। स्पेशल कोर्ट से वारंट की मंजूरी मिलते ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करेगी।
मिनिस्टर कैंपस में मिली थी शराब
बोचहा पुलिस ने अर्जुन मेमोरियल स्कूल कैंपस में रेड कर एक ट्रक व चार पिकअप वैन पर लोड 816 कार्टन शराब जब्त की थी। इसमें तीन लोगों जेल भेजे गये थे। 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई ।इसमें से दो बाद में पकड़े गये।मिनिस्टर रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय को स्कूल परिसर का मालिक बताते हुए एफआईआर कराई गई थी। छापेमारी के बाद हंसलाल राय ने अग्रिम जमानत लेने के लिए विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया। इसके बाद उसने हाईकोर्ट का में अरजी दी है।