धनबाद: ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी को चिरकुंडा के बीजेपी लीडर शफीर खान ने धमकाया, अरेस्ट, पीआर बॉड पर छूटे
ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी को धमकाने के आरोप में पुलिस ने चिरकुंडा के भाजपा नेता शफीर खान को मंगलवार की रात अरेस्ट कर लिया। रातभर धनबाद पुलिस स्टेशन में रखा गया। पूछताछ करने के बाद शफीर को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।
धनबाद। ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी को धमकाने के आरोप में पुलिस ने चिरकुंडा के भाजपा नेता शफीर खान को मंगलवार की रात अरेस्ट कर लिया। रातभर धनबाद पुलिस स्टेशन में रखा गया। पूछताछ करने के बाद शफीर को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।
बिहार: ब्राह्मण नहीं, ब्राह्मणवाद का विरोध करता हूं...,पुजारी करते मांस-मदिरा का सेवन, राम भी हैं काल्पनिक: जीतन राम मांझी
शफीर खान जनता मजदूर संघ ( कुंती गुट) से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस तरह की कंपलेन मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ईस्ट बसुरिया ओपी की पुलिस ने हाइवा चोरी के एक मामले में पश्चिम बंगाल से दो लोगों को अरेस्ट कर की थी। सफीर इन दोनों की पैरवी में ईस्ट बसुरिया ओपी पहुंचे। खुद को मानवाधिकार आयोग और एंटी करप्शन ब्यूरो का अफसर बताते हुए ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी को धमकाया। इसके बाद ओपी प्रभारी ने सीनीयर पुलिस अफसरों से बात की। इसके बाद खान को मंगलवार को अरेस्ट करने के बाद धनबाद पुलिस स्टेशन में लाकर रखा गया। पूछताछ के बाद शफीर को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।