IPL 2020 KXIP vs RR : राजस्थान ने पंजाब को सात विकेट से हराया

आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 50वां मुकाबला शुक्रवार को आबु धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पंजाब को सात विकेट से हरा दिया। 

IPL 2020 KXIP vs RR : राजस्थान ने पंजाब को सात विकेट से हराया

आबु धाबी। आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 50वां मुकाबला शुक्रवार को आबु धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पंजाब को सात विकेट से हरा दिया।

राजस्थान के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पंजाब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए क्रिस गेल की 99 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बनाये। राजस्थान जीत के लिए 186 रनों का टारगेट 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद 12 अंक के साथ राजस्थान की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गयी है। पंजाब  12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। 

राजस्थान की पारी, बेन स्टोक्स की फिफ्टी

बेनस्टोक्स 26 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। बेन को क्रिस जॉर्डन ने दीपक हुडा के हाथों आउट करवाया। रॉबिन उथप्पा 30 रन पर मुरुगन अश्विन की बॉल पर आउट हो गए। संजू सैमसन 48 रन बनाकर रन आउट हुए। कैप्टन स्टीव स्मिथ ने नॉट आउट 31 रन व जोस बटलर ने 22 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। 

पंजाब की पारी, क्रिस गेल 99 बनाये

पंजाब की टीम को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा, जब मनदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हो गये। इसके बाद कैप्टन केएल राहुल और क्रिस गेल के बीच पांच ओवर में 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशीप हुई। गेल और केएल ने तेजी से 100 रन की पार्टनरशीप भी की। KXIP के लिए क्रिस गेल ने आइपीएल 2020 का तीसरा हाफ सेंचुरी जड़ा। गेल ने मात्र 33 चार चौके और चार छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी जड़ा। कैप्टन केएल राहुल को 6 रन पर बेन स्टोक्स ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। निकोलस पूरन 22 रन बनाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट हुए। क्रिस गेल 63 बॉल में 99 रन बनाकर आउट हो गये।  गेल को जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया। मैक्सवेल छह रन और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर नॉट आउट रहे।
क्रिस गेल बने टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर
क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने टी-20 करियर का 1000वां छक्का लगाया। क्रिस गेल ने अपनी इस पारी में छह चौके और आठ लंबे छक्के लगाये।उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड हैं जो 524 मैचों में 690 छक्के मार चुके हैं। तीसरे नंबर पर कीवी क्रिकेटर ब्रैडन मैकुलम हैं जो 485 छक्के जड़े हैं। मैकुलम ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। चौथे नंबर पर कंगारू दिग्गज ओपनर शेन वॉटसन हैं जो 467 छक्के जड़ चुके हैं।टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम सर्वाधिक रन (13572), सर्वाधिक सेंचुरी (22), सर्वाधिक हाफ सेंचुरी (85), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज सेंचुरी (30 बॉल), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (59) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वॉरियर्स) का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर है।