चतरा: आर्म्स विस्फोटकों के साथ दो सप्लायर अरेस्ट, देसी पिस्टल-कारतूस-बम बरामद
चतरा पुलिस ने बुधवार को दस केन बम, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, लोडेड मैगजीन, तीन मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया है। पुलिस ने आर्म्स सप्लाई करने वाले एक गैंग का भंड़ाफोड़ कर दो मेंबरों को भी अरेस्ट किया गया है।
- बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए क्रिमिनलों ने मंगवाये थे विस्फोटक
चतरा। चतरा पुलिस ने बुधवार को दस केन बम, 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, लोडेड मैगजीन, तीन मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया है। पुलिस ने आर्म्स सप्लाई करने वाले एक गैंग का भंड़ाफोड़ कर दो मेंबरों को भी अरेस्ट किया गया है।
एसपी ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज पुलिस स्टेशन एरिया में पुलिस को यह सफलता मिली है। बरामद केन बम सुतली से लपटा हुआ है और हाई एक्सप्लोसिव है। विस्फोटक के साथ पुलिस गिरफ्त में आये युवकों में एक हंटरगंज खुंटीकेवाल खूर्द गांव निवासी किशोरी भुइयां का पुत्र कुंदन कुमार तथा दूसरा गया जिले के डोभी अकौनी गांव निवासी स्वर्गीय काली चौधरी का का पुत्र मनोज चौधरी है। आर्म्स और विस्फोटक हंटरगंज पुलिस स्टेशन से बिहार के गया जिले के शेरघाटी व इमामगंज पुलिस स्टेशन एरिया में पहुंचाया जाना था।
क्रिमिनलों ने आर्म्स व विस्फोटक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मंगवा रहे थे। इसी बीच एसपीको इसकी गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसपी ने सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार के लीडरशीप में टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम ने वैकिल चेकिंग के अभियान व रेड शुरु किया। पुलिस को देखर बाइक सवार दो युवक भगने लगे। पुलिस ने खदेड़कर उन्हें पकड़ा। बाइक की तलाशी में विस्फोटक व आर्म्स मिले। हंटरगंज ऑफिसर इंचार्ज सचिन कुमार दास की आर्म्स सप्लायरों का नेटवर्क है। पकड़े गये दोनों युवकों मामले में अहम जानकारियां मिली है।