धनबाद: राम जन्मभूमि निघि संग्रह अभियान, कौशल पांडेय ने दिये 33 हजार रुपये
कोयला राजधानी धनबाद में मेरा मंदिर मेरा समर्पण राम जन्मभूमि धन संग्रह अभियान जोरों से चल रहा है। कुसुम बिहार निवासी कौशल पांडेय ने राम मंदिर निर्माण के लिये 33 हजार राशि समर्पण किया है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मेरा मंदिर मेरा समर्पण राम जन्मभूमि धन संग्रह अभियान जोरों से चल रहा है। कुसुम बिहार निवासी कौशल पांडेय ने राम मंदिर निर्माण के लिये 33 हजार राशि समर्पण किया है।
राम भक्तों की टोली ने ने श्री पांडेय से सोमवार को राशि स्वीकार किया। डॉक्टर केएन मित्तल व रिटायर्ड बीसीसीएल अफसर सदानंद झा ने भी 11-11 हजार रुपये राम मंदिर निर्माण के लिये दिया है।
धनबाद में राम मंदिर निर्माण के लिये निधि संग्रहण के लिए आरएसएस से जुड़े संगंठनों के लोग कई लेवल पर काम कर रहे हैं। बड़े पैंने के लिए पर लोग अपना योगदान दे रहे हैं।