बिहार:दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैती, ऋषिकुंड के पास पथराव में दो पुलिसकर्मी व 12 पैसेंजर घायल
दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मुंगेर स्थित बरियारपुर व भागलपुर स्टेशनों के बीच ऋषिकुंड हाल्ट पर मंगलवार देर रात डकैती हुई है। क्रिमिनलों ने ट्रेन के खुल जाने पर नीचे से पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी व 12 पैसेंजर घायल हो गये।
- क्रिमिनलों ने पथराव कर खिड़कियों के शीशे तोड़े
पटना। दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मुंगेर स्थित बरियारपुर व भागलपुर स्टे-शनों के बीच ऋषिकुंड हाल्ट पर मंगलवार देर रात डकैती हुई है। रतनपुर स्टेशन से ट्रेन जैसे ही खुली लगभग 15 क्रिमिनलों का दल बोगियों में लूटपाट करने लगे। ऋषिकुंड हाल्ट आने पर भी लूट जारी रही। ट्रेन की पुलिस एस्कॅकर्ट पार्टी देर से पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर क्रिमिनल भाग निकले। क्रिमिनलों ने ट्रेन के खुल जाने पर नीचे से पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी व 12 पैसेंजर घायल हो गये।
दानापुर से भागलपुर आ रही इंटरसिटी एक्ससप्रेस (ट्रेन नंबर: 03402) में मंगलवार की रात ऋषिकुंड हॉल्ट के पास क्रिमिनलों ने कोच नंबर डी-छह और डी-आठ के यात्रियों से सेलफोन, नकदी व आभूषण लूट लिए। लूटपाट के दौरान पैसेंजर्स ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ट्रेन में मौजूद पुलिस एस्कॉहर्ट पार्टी देर से पहुंची। हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर क्रिमिनल ट्रेन से उतर गये। क्रिमिनलों हाल्ट पर ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया था। पुलिस को देखते ही क्रिमिनल भाग निकले।
ट्रेन पर कर दिया पथराव, कई जख्मी
ट्रेन खुल गई तब क्रिमिनलों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कई पैसेंजर्स व दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। चार पैसेंजर्स को गंभीर चोट लगी है। ट्रेन के एसी कोच के शीशे टूट गये हैं। पथराव के कारण ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। पैसेंजर सीटों के नीचे दुबक गये। सकेंड क्ला़स के पैसेंजर्स खिड़कियां बंद करने लगे। महिलाएं शोर मचाने लगीं।
बरियारपुर स्टेशन पर हंगामा
इस बीच ट्रेन रात को लगभग 9.15 बजे बरियारपुर स्टेशन पहुंची। वहां पैसेंजर्स ने हंगामा कर दिया। ट्रेन लगभग आधे घंटे तक बरियारपुर स्टेशन पर रुकी रही। वहां दो घायल पैसेंजर उतरे। सुल्तानगंज स्टेशन पर घटना की एफआइआर दर्ज की गयी। रात लगभग 10.35 बजे ट्रेन भागलपुर स्टेशन पहुंची। ट्रेन में भागलपुर के ही सबसे ज्यादा यात्री सवार थे। हालांकि, क्रिमिनलों के डर से भागलपुर के कई यात्री बरियारपुर में ही ट्रेन से उतर गये।
गंभीर रूप से घायल और लूट के शिकार कुछ पैसेंजर व पुलिसकर्मी
रितेश राज (जख्मी): मोबाइल छीना (सुल्तानगंज)
कृष्णा कुमार (जख्मी): मोबाइल छीना (सुल्तानगंज)
राहुल कुमार: मोबाइल छीना (सुल्तानगंज)
विंदवासिनी देवी : सोने की चेन छीनी
रोहित कुमार (जख्मी , सिर फटा): (सुल्तानगंज)
पुलिस एस्कॉुर्ट पार्टी के दो जवान (जख्मी)