झारखंड: निशिकांत दूबे का ट्वीट-पंकज भैया के इंटरव्यू से डर गयी ED-CBI…., ऐसे चैलेंज करते रहिए भैया….

भ्रष्‍टाचार समेत अन्य गंभीर आरोपों में सस्पेंड झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग मामले में जारी कार्रवाई के दौरान ईडी को लगातार नयी-नयी जानकारियां मिल रही है। मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बयान के पर बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया है जिस तरह पंकज भैया से हम सब लोग डरते हैं वैसे ईडी व सीबीआइ भी उनके कल के इंटरव्यू से डर गयी है। ऐेसे चैलेंज करते रहिए भैया सब एजेंसी डर कर भाग जायेगा।

झारखंड: निशिकांत दूबे का ट्वीट-पंकज भैया के इंटरव्यू से डर गयी ED-CBI…., ऐसे चैलेंज करते रहिए भैया….
  • सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की चेतावनी... हमें डराने की कोशिश मत करो, बहुत भारी पड़ेगा...

रांची। भ्रष्‍टाचार समेत अन्य गंभीर आरोपों में सस्पेंड झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग मामले में जारी कार्रवाई के दौरान ईडी को लगातार नयी-नयी जानकारियां मिल रही है। मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बयान के पर बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया है जिस तरह पंकज भैया से हम सब लोग डरते हैं वैसे ईडी व सीबीआइ भी उनके कल के इंटरव्यू से डर गयी है। ऐेसे चैलेंज करते रहिए भैया सब एजेंसी डर कर भाग जायेगा।

झरखंड में कांग्रेस की राज्‍यसभा सीट कंफर्म, CM हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से मुलाकात में दिखाया साकारात्मक रूख  

ईडी इन्विस्टिगेशन के दौरान लगे आरोपों पर सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मीडिाय से बातचीत में कहा था कि वे किसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। वे जांच एजेंसी ईडी के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। पंकज मिश्रा ने कहा कि उनपर वे लोग आरोप लगा रहे हैं जो सत्ता से बाहर हैं और बेदखल हैं। विपक्ष का काम ही आरोप लगाना है।पंकज मिश्रा ने कहा कि झारखंड का दोहन करने वाली बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि राज्य में कई जगहों पर ईडी की कार्रवाई हो रही है। पंकज मिश्रा ने कहा कि उनपर सीबीआइ जांच बैठा दी जाय, उसके अतिरिक्त भी कोई जांच एजेंसी है तो बैठा दी जाय, इंडिया में नहीं हो तो विदेशों से मंगवा ली जाय, वे डरने वाले नहीं हैं। उनके पास बीजेपी गवर्नमेंट में आवंटित माइंस की पूरी लिस्ट है।

बीजेपी नेताओं का काला चिट्ठा खोलेंगे

पंकज मिश्रा ने कहा कि एक्स सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में 55 माइंस लीज आवंटित किये गये। इसमें से 10 लीज सिर्फ बीजेपी के नेताओं को मिले। बीजेपी के एक्स एमएलए ताला मरांडी के बेटों से लेकर जिलाध्यक्ष तक को स्टोन माइंस के लीज दिए गए। पंकज मिश्रा ने कहा कि वे जब गलत ही नहीं हैं तो किस बात से डरें। 32 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा में हैं।सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के लीडर किस दूध से धुले हुए हैं, यह समय ही बतायेगा। बीजेपी के एक लीडर के पास55 ट्रक हैं। इन ट्रकों के जरिये गिट्टी नेपाल भेजा जाता है या बांग्लादेश या पाकिस्तान, इसकी जानकारी बीजेपी के लीडर को देनी चाहिए। पंकज ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या बिजनेस करना गुनाह है। उन्‍होंने कहा कि वे जल्द ही रांची पहुंचकर बीजेपी नेताओं का काला चिट्ठा खोलेंगे।