झारखंड: हेमंत सोरेन का जाना तय, लोग जो चाह रहे, उसे हम पूरा करेंगे: बाबूलाल

झारखंड के एक्स सीएम व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और उनकी सरकार का पाप गुहार कर रहा है। पाप का घड़ा फूटने का समय नजदीक आ गया है, उनका जाना तय है। बाबूलाल हजारीबाग में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

झारखंड: हेमंत सोरेन का जाना तय, लोग जो चाह रहे, उसे हम पूरा करेंगे: बाबूलाल
  • जैसे-जैसे ईडी की जांच आगे बढ़ रही है सरकार संरक्षित दलाल लुटेरे और गंध मचा रहे अफसर हो रहे बेनकाब 

रांची। झारखंड के एक्स सीएम व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और उनकी सरकार का पाप गुहार कर रहा है। पाप का घड़ा फूटने का समय नजदीक आ गया है, उनका जाना तय है।बाबूलाल हजारीबाग में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

झारखंड: निशिकांत दूबे का ट्वीट-पंकज भैया के इंटरव्यू से डर गयी ED-CBI…., ऐसे चैलेंज करते रहिए भैया….

बाबूलाल ने कहा कि जैसे-जैसे ईडी की जांच आगे बढ़ रही है, सरकार संरक्षित दलाल, लुटेरे और गंध मचा रहे अफसर बेनकाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से आम लोगों में यह उम्मीद जगी है कि उन्हें सरकार संरक्षित लूट और कुछ अफसरों के राक्षसी तांडव से बहुत हद तक मुक्ति मिलेगी। जो लोग डर से कल तक मुंह खोलने से भी घबराते थे, वे अब अपनी पीड़ा बताने लगे हैं।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार के झूठे वादों के बीच ठगी हुई जनता के लिए बीजेपी ही आशा की किरण है। हमें अपनी दृढ़ता और संकल्पों से इन विश्वासों को धरातल पर उतारना है। निश्चय ही हजारीबाग की इस पुण्य भूमि से पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कार्यसमिति को दिये गये संबोधन में कहा कि कोरोना काल के लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्यों का आज मिलन हो रहा है। यह वक्त बीजेपी के लिए चुनौतियों भरा रहा है। उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं का उदृत करते हुए कहा कि जिस तरह पूरी निष्ठा और सेवा भाव से अपना कर्तव्य निभाया है, उसी तरह वे आगे भी जी-जान से जन-जन की सेवा में लगे रहें। समाज को बीजेपी के कार्यकर्ताओं से काफी अपेक्षाएं हैं।

बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को एक ट्वीट में हेमंत सोरेन सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- लोग बताते हैं कि कैसे सत्ता शीर्ष के करीबी प्रेम प्रकाश की कृपा से पोस्टिंग पाए राजधानी रांची में कुछ दागदार अफसरों ने चंद दिनों में जमीन-जायदाद की हेराफेरी, जबरदस्ती कब्जा करने- कराने, विवादित जमीनों को मिनटों में इधर से उधर कराने के धंधे से अरबों रुपये कमाये हैं।