शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने किया गरीबों की मदद करने का वादा, NCB से कहा- 'कुछ ऐसा करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा'

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में जेल में हैं। मुंबई की कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर तक फैसला सुरक्षित रखा लिया है। आर्यन ने एनसीबी के अफसरों से कहा है कि जेल से बाहर आने के बाद वो गरीबों की मदद करेंगे।

शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने किया गरीबों की मदद करने का वादा,  NCB से कहा- 'कुछ ऐसा करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा'

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में जेल में हैं। मुंबई की कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर तक फैसला सुरक्षित रखा लिया है। आर्यन ने एनसीबी के अफसरों से कहा है कि जेल से बाहर आने के बाद वो गरीबों की मदद करेंगे।

Google ने Play Store से हटाया तीन मैलिसियस ऐप्स, यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे की कर रहे थे चोरी, इन्हें करें डिलीट
आर्यन की हुई काउंसलिंग
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ हाल ही में आर्यन खान की काउंसलिंग की थी। इस दौरान आर्यन ने उनसे कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद वो गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे। काउंसलिंग सेशन में आर्यन ने ये भी कहा कि कभी ऐसा कुछ गलत नहीं करेंगे जिसकी वजह से वो चर्चा में आएं। आर्यन ने कहा कि 'मैं एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।

20 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे आर्यन
क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की बेल पिटीशन पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को फिर से सुनवाई हुई थी। कोर्ट नेसुनवाई के बाद अदालत ने फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। आर्यन खान की ओर से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे, जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने दलीलें पेश की थीं।
ऑर्थर रोड जेल में कैदी नंबर 956 हैं आर्यन
ऑर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान का नंबर N956 है। जेल में किसी को भी नाम से नहीं बल्कि उसके नंबर से ही बुलाया जाता है। ऐसे में आर्यन खान को भी उनका कैदी नंबर मिल गया है। आर्यन खान जेल में काफी परेशान से नजर आते हैं। आर्यन जेल का खाना सही से नहीं खा रहे हैं, यानी उन्हें वो खाना पसंद नहीं आ रहा है। बाहरी खाना लाने और खाने की इजाजत नहीं है। आर्यन खान, जेल के कपड़े नहीं बल्कि घर से आए कपड़े पहन रहे हैं।

शाहरुख- गौरी ने भेजा आर्यन के लिए मनी ऑर्डर
11 अक्टूबर को शाहरुख खान और गौरी ने बेटे आर्यन के लिए 4500 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा था। जेल में एक कैदी को महज इतने ही रुपए रखने की इजाजत है। इन पैसों के जरिए आर्यन ने जेल की कैंटीन से खाने का सामान लेकर रखा है, क्योंकि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं है।

आठ अक्टूबर को आर्थर रोड जेल भेजा गया था आर्यन को 
आर्यन खान को अन्य आरोपियों के साथ आठ अक्टूबर को आर्थर रोड जेल भेजा गया था। आर्यन समेत पांच अन्य आरोपियों को 14 अक्टूबर को क्वारंटाइन सेल से शिफ्ट करके कॉमन सेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। एनसीबी ने दो अक्टूबर को मुंबई में क्रूज पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर रेड मारकर आर्यन खान समेत कई लोगों कस्टडी में लिया था। कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी। रिमांड पूरी होने के बाद आठ अक्टूबर को जेल भेजा गया। जेल में एंट्री के साथ आर्यन के पूरे कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली गई। ये सारी कवायद इसलिए की गई ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं बंदी ने अपने पास कोई ड्रग्स, चाकू, ताश के पत्ते या फिर कोई प्रतिबंधित चीज तो नहीं छिपा रखी है। जांच के बाद आर्यन के कपड़े वापस दे दिये गये। फिर उन्हें आमद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। कोर्ट ने आठ अक्टूबर आर्यन समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया था।