झारखंड: ACB ने पाकुड़ में मनरेगा के जूनियर इंजीनियर को 30 हजार रुपये घुस लेते दबोचा

एंटी करप्शन विंग (ACB) ने पाकुड़ में शुक्रवार मनरेगा के जूनियर इंजीनियर रवि राकेश को 30 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है।

झारखंड: ACB ने पाकुड़ में मनरेगा के जूनियर इंजीनियर को 30 हजार रुपये घुस लेते दबोचा

पाकुड़। एंटी करप्शन विंग (ACB) ने पाकुड़ में शुक्रवार मनरेगा के जूनियर इंजीनियर रवि राकेश को 30 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी टीम इंजीनियर के घर व ऑफिस की सर्च की है। टीम उसे लेकर दुमका एसीबी ऑफिस पहुंच गयी है। 
50 से 30 हजार में घूस लेने पर सहमत हुए इंजीनियर
पाकुड़ के बेलडांगा निवासी मनरेगा लाभुक इंसान शेख से मनरेगा मेजरमेंट बुक बनाने के एवज जूनियर इंजीनियर रवि राकेश 50 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे। इंसान शेख द्वारा काफी मिन्नतों के बाद जूनियर इंजीनियर घूस लेने पर अड़े थे। अंतत: मामला  30 हजार रुपये में फाइनल हुआ।

इंसान शेख ने जूनियर इंजीनियर रवि राकेश द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन दुमका ACB में की। एसीबी की जांच में इंजीनियर पर लगे आरोप सही पाया गया। एसीबी में इंजिनियर के खिलाफ पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज की गयी। मनरेगा लाभुक आज इंजीनियर रवि राकेश के पाकुड़ बाजार स्थित आवास पहुंच 30 हजार रुपये घूस दिया। ACB की टीम ने इंजीनियर को घर पर घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा।