साहिबगंज साहिबगंज: बरहेट के सस्पेंड ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक के खिलाफ एफआइआर

संताली की युवती के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के मामले में बरहेट के एक्स ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।

साहिबगंज  साहिबगंज: बरहेट के सस्पेंड ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक के खिलाफ एफआइआर
  • सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार को केस का आइओ बनाया गया

साहिबगंज। संताली की युवती के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के मामले में बरहेट के एक्स ऑफिसर इंचार्ज हरीश पाठक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। बरहेट पुलिस स्टेशन में ही एफआइआर दर्ज की गई है। केस की जांच सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार करेंगे। सब इंस्पेक्टर हरीश पाठक के खिलाफ दर्ज एफआइआर केस नंबर 105/20 में आइपीसी की सेक्शन 341, 323 व 504 लगाया गया है। 

बरहेट ओसी हरीश पाठक ने युवती ने 22 जुलाई को पुलिस स्टेशन में बुलाकर गाली-गलौज व मारपीट किया था। पीड़ित युवती ने 25 जुलाई को एसपी से इस मामले की कंपलेन की थी। इस मामले की जांच चल ही रही थी तभी सोमवार को युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ।

सीएम ने इस मामले में डीजीपी को संबंधित ओसी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। एसपी ने मामले की जांच के लिए चार मेंबर टीम भी गठित की थी। टीम अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट भी हरीश पाठक को दोषी पाया गया है। हरीश पाठक के सस्पेंड होने के बाद बरहड़वा इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा को बरहेट ओसी का एडीशनल चार्ज दिया गया है।