Google ने Play Store से हटाया तीन मैलिसियस ऐप्स, यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे की कर रहे थे चोरी, इन्हें करें डिलीट

Google ने अपने Play Store से तीन मैलिसियस ऐप्स को हटा दिया है। इन Android ऐप में मैजिक फोटो लैब - फोटो एडिटर, ब्लेंडर फोटो एडिटर-ईज़ी फोटो बैकग्राउंड एडिटर और पिक्स फोटो मोशन एडिट 2021 शामिल हैं। Google के अनुसार ये ऐप यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे की चोरी कर रहे थे। 

Google ने Play Store से हटाया तीन मैलिसियस ऐप्स, यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे की कर रहे थे चोरी, इन्हें करें डिलीट

नई दिल्ली। Google ने अपने Play Store से तीन मैलिसियस ऐप्स को हटा दिया है। इन Android ऐप में मैजिक फोटो लैब - फोटो एडिटर, ब्लेंडर फोटो एडिटर-ईज़ी फोटो बैकग्राउंड एडिटर और पिक्स फोटो मोशन एडिट 2021 शामिल हैं। Google के अनुसार ये ऐप यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे की चोरी कर रहे थे। 

बिहार: कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे तेजप्रताप, तारापुर में आरजेडी को समर्थन
हालांकि ऐप अब प्ले स्टोर पर नहीं हैं, लेकिन Google यूजर्स को सलाह देता है कि वे उन्हें अपने डिवाइस से तुरंत हटा दें।एक सुरक्षा फर्म, Kaspersky ने खुलासा किया कि तीनों ऐप यूजर्स को ट्रिक करने के लिए और उनके बैंक अकाउंट तक पहुंचने के लिए Facebook लॉगिन का इस्तेमाल कर रहे थे। "Login with Facebook" एक सामान्य ऑप्शन है जो कई ऐप और वेब पोर्टल  यूजर्स को प्रदान करते हैं। कई यूजर्स इस ऑप्शन के साथ आगे बढ़ना चुनते हैं ताकि उन्हें एक नया अकाउंट बनाने और समय बचाने की जरूरत न हो।

यूजर्स ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित 
Kaspersky के अनुसार ये ऐप इस साइन-इन डेटा का इस्तेमाल यूजर्स की क्रेडिट डिटेल्स और उनकी पर्सनल जानकारी तक पहुंचने के लिए कर रहे थे। जो यूजर्स पहले से ही इन तीन ऐप 'मैजिक फोटो लैब - Magic Photo Lab – Photo Editor’, ‘Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor’ और ‘Pics Photo Motion Edit 2021' का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसे डिवाइस से मैन्युअल रूप से अनइंस्टॉल करना होगा। यूजर्स सुरक्षित रहने के लिए अपने फेसबुक लॉगिन पासवर्ड भी बदलने चाहिए।

अब यूजर्स को लोकप्रिय फोटो-एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने का प्रयास करना चाहिए ताकि उनके डेटा चोरी होने की संभावना कम हो। यूजर्स को किसी भी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें हमेशा ग्रामेटिकल और फेक्चुअल एरर की तलाश करनी चाहिए। ऐसे ऐप्स छायादार हो सकते हैं। आपके डेटा के लिए असुरक्षित हो सकते हैं। कई बार ऐप्स लीगल लगते हैं लेकिन वास्तव में नकली होते हैं।अनजान लोगों के लिए, Google ने हाल ही में प्राइवेसी के कारण Play Store से 150 Android ऐप्स पर बैन लगा दिया था। ये ऐप्स गिफ्ट हॉर्स ट्रोजन मैलवेयर (Gift Horse Trojan malware) का इस्तेमाल कर रहे थे जो उपकरणों में घुसपैठ करते हैं।