Tamil Nadu: चेन्नई के फेमस सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालमुरुगन ने फैमिली संग की सुसाइड
चेन्नई में फेमस सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालामुरुगन ने वाइफ और दो किशोर बेटों के साथ सुसाइड कर ली है। सुसाइड के पीछे का कारण है कि डॉक्टर को पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मरने वालों में सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालामुरुगन, उनकी वाइफ सुमति ( प्रैक्टिसिंग वकील), उनके बेटे दासवंत और लिंगेश शामिल हैं।

- डॉक्टर पर था पांच करोड़ रुपये का कर्ज
- चेन्नई में कई अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक थे डॉ. बालामुरुगन
नई दिल्ली। चेन्नई में फेमस सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालामुरुगन ने वाइफ और दो किशोर बेटों के साथ सुसाइड कर ली है। सुसाइड के पीछे का कारण है कि डॉक्टर को पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मरने वालों में सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालामुरुगन, उनकी वाइफ सुमति ( प्रैक्टिसिंग वकील), उनके बेटे दासवंत और लिंगेश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand Sita Soren: BJP लीडर सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, एक्स पीए ने ही तान दी पिस्टल, अरेस्ट
ड्राइवर को मिला बॉडी
पुलिस के अनुसार, डॉ. बालामुरुगन और सुमति की बॉडी उनके अन्ना नगर पश्चिम स्थित आवास के एक कमरे में पाये गये। जबकि उनके बेटों की बॉडी दूसरे कमरे में पाये गये। ड्राइवर गुरुवार सुबह जब सोनोलॉजिस्ट के घर पहुंचा तो उसे बॉडी मिले। फैमिली से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। खिड़कियों से झांकने पर पड़ोसियों के डॉ बाला और उनकी वाइफ के बॉडी दिखे। पुलिस घर पहुंची और सभी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज (केएमसी) हॉस्पिटल भेज दिया।
कई अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक थे डॉ. बालामुरुगन
डॉ. बालामुरुगन चेन्नई में कई अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक थे। डॉक्टर को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था, जिससे उन पर काफी कर्ज हो गया था। उनकी वाइफ सुमति टाउन की कोर्ट में वकालत करती थीं। उनका बड़ा बेटा दासवंत अपनी 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहा था, जबकि उनका छोटा बेटा लिंगेश 10वीं क्लास में था। रिपोर्ट के अनुसार दासवंत NEET मेडिकल इंटरेंस एग्जाम की भी तैयारी कर रहा था।
एनडीटीवी ने एक पुलिस अफसर के हवाले से बताया, "हमें शक है कि उन्होंने सुसाइड की है। वे कर्ज में डूबे हुए थे। हम जांच कर रहे हैं। अभी तक किसी की ओर से कोई औपचारिक कंपलेन नहीं मिली है।" पुलिस डॉ. बालामुरुगन के बिजनस के वित्तीय रिकार्ड की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कोई बाहरी दबाव तो नहीं था।