धनबाद:शराबियों ने एसएसएलएनटी कोविड हॉस्पीटल में रात को किया बवाल, वार्ड छोड़कर भागीं संक्रमित महिलाएं

जिले में कोविड-19 हॉस्पीटल की सुरक्षा की अनदेखी सामने आयी है। एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में मंगलवार की रात में शराबियों ने हंगामा किया। कोरोना संक्रमित प्रेगनेंट महिला पेसेंट के वार्ड का शीशा तोड़ दिया। हॉस्पीटल में रात को अफरा-तफरी मच गई।

धनबाद:शराबियों ने एसएसएलएनटी कोविड हॉस्पीटल में रात को किया बवाल, वार्ड छोड़कर भागीं संक्रमित महिलाएं

धनबाद। जिले में कोविड-19 हॉस्पीटल की सुरक्षा की अनदेखी सामने आयी है। एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में मंगलवार की रात में शराबियों ने हंगामा किया। कोरोना संक्रमित प्रेगनेंट महिला पेसेंट के वार्ड का शीशा तोड़ दिया। हॉस्पीटल में रात को अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं  इधर-उधर भागने लगीं। वार्ड के बाहर छिप गईं। शराबियों ने वहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ को भी दौड़ाया। डर से नर्स व स्टाफ एक कमरे में जाकर छुप गये। हंगामा करने वाले शराबियों की टीम खुच देर बाद भाग निकले। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी दी गयी है। 
शीशा टूटकर वार्ड में गिरा
एसएसएलएनटी स्थित हॉस्पीटल में सात कोरोना संक्रमित प्रेगनेंट महिलाएं एडमिट हैं। बताया जाता है कि रात को साढ़े छह बजे बस्ताकोला के कुछ युवक शराब के नशे में हॉस्पीटल में घुसकर दरवाजा पीटने लगे। खिड़कियों का शीशा तोड़ दिया। हालांकि खिड़की के कांच से एक शराबी युवक का हाथ भी जख्मी हो गया। शीशा टूट कर वार्ड में फैल गया। इससे भगदड़ मच गई।
हॉस्पीटल की सुरक्षा का जिम्मा एक सुरक्षा गार्ड के सहारे 
धनबाद जिला प्रशासन ने एसएसएलएनटी हॉस्पीटल को महिलाओं के लिए कोविड हॉस्पीटल  बनाया है। यहां कोरोना संक्रमित महिलाएं और प्रेगनेंट महिलाएं एडमिट की जाती हैं। हॉस्पीटल की सुरक्षा के लिए मात्र एक गार्ड है। घटना के बाद से स्टाफ व पेसेंट ने की सुरक्षा की मांग की है। हंगामा करने वालों की फोटो भी एक स्टाफ ने खींची थी। पुलिस को फोटो भेज दिया गया है। एसएसएलएनटी हॉस्पीटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. जीतेश रंजन ने कहा है कि हॉस्पीटल में कुछ शराबी युवकों ने हंगामा मचाया है। हॉस्पीटल में सुरक्षा के साधन नहीं है। घटना की सूचना लोकल पुलिस स्टेशन को दे दी गयी है।