बिहार: नरकटियागंज में रेल ओवरब्रिज पर रोड एक्सीडेंट, टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, मौके पर मौत
बेतिया में नरकटियागंज में रेल ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह रोड एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हो गई। रेल ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को पीछे से आ रहे टैंकर ने कुचल दिया।
बेतिया। बेतिया में नरकटियागंज में रेल ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह रोड एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हो गई। रेल ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को पीछे से आ रहे टैंकर ने कुचल दिया।
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक हरदिया चौक की ओर जा रहे थे। पीछे से आ रहे टैंकर की ठोकर लगने से तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतकों की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास है। एक की पहचान गोनाहा के ब्रजेश पटेल के रूप में हुई है। टैंकर का ड्राइवर और खलासी भाग निकला है।मृतकों में एक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर गौनाहा पुलिस स्टेशन एरिया के मुरली भरसवा गांव निवासी 23 वर्षीय बृजेश पटेल के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि रेलवे हॉस्पीटल के सामने रेल ओवर ब्रिज समाप्त होता है। ब्रिज से होकर टैंकर आ रहा था, जबकि विपरीत दिशा से डाक पार्सल वहां ड्राइवर द्वारा घुमाया जा रहा था। इसी बीच आरओबी से होकर स्टेशन जाने के लिए बाइक सवार तीनों युवक भी आ रहे थे। उनकी बाइक टैंकर और पार्सल वाहन के बीच में पहुंच गई। इसी बीच दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई और तीनों युवक बुरी तरह से कुचल गये। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों की भीड़ पहुंची। शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।