उत्तर प्रदेश : मुख्तार अंसारी की वाइफ के खिलाफ लुक आउट नोटिस ,बेटे अब्बास अंसारी के घर चस्पा कुर्की का नोटिस

एक्स एमएलए व माफिया मुख्तार अंसारी की वाइफ अफ्शा अंसारी के खिलाफ  ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।अफ्शा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से अग्रिम जमानत पर फैसले का इंजतार कर रहे मुख्तार अंसारी के एमएलए पुत्र अब्बास अंसारी के लखनऊ के आवास पर कर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। के परिवार पर भी चारों ओर से शिकंजा कस गया है।

उत्तर प्रदेश : मुख्तार अंसारी की वाइफ के खिलाफ लुक आउट नोटिस ,बेटे अब्बास अंसारी के घर  चस्पा कुर्की का नोटिस

लखनऊ। एक्स एमएलए व माफिया मुख्तार अंसारी की वाइफ अफ्शा अंसारी के खिलाफ  ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी किया है।अफ्शा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से अग्रिम जमानत पर फैसले का इंजतार कर रहे मुख्तार अंसारी के एमएलए पुत्र अब्बास अंसारी के लखनऊ के आवास पर कर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। के परिवार पर भी चारों ओर से शिकंजा कस गया है।

यह भी पढ़ें:बिलकिस बानो को न्याय की मांग, 134 एक्स ब्यूरोक्रैट्स ने चीफ जस्टिस को लिखा लेटर
माफिया मुख्तार अंसारी अभी बांदा जेल में बंद है। ईडी ने गैंगस्टर अफ्शा अंसारी के विदेश भागने की आशंका अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। ईडी के कई बार पूछताछ के लिए बुलाने के बाद भी अफ्शा के हाजिर ना होने पर जांच एजेंसी को उसके विदेश भागने की आशंका है। अफ्शा अंसारी के नाम पर कई संपत्तियां हैं, जिनका सत्यापन किया जाना है।प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में अफशा अंसारी का नाम मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी के रूप में दर्ज है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनका भाई विकास कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक हैं। इस कंपनी के लेन-देन काफी संदिग्ध है। अफ्शा के खिलाफ अवैध निर्माण से वसूली गई संपत्ति के भी गबन का आरोप है।

मऊ में अंसारी फैमिली ने कई सरकारी संपत्तियों नर अतिक्रमण किया है। मऊ में मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की रेड में बहुजन समाज पार्टी से गाजीपुर से एमपी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजल अंसारी और मुख्तार अंसारी के अन्य रिश्तेदार और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट सहित कुछ पार्टनर्स को नोटिस भेजा गया था। इनमें से कुछ ने अभी तक अपने बयान नहीं दर्ज करायेहैं। 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ पीएमएलए के तहत दर्ज हुआ था। इसके बाद जांच में ईडी को सौ से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेज मिले, जिनकी जांच तथा सत्यापन किया जा रहा है। इनके साथ ही मुख्तार अंसारी ने कई अन्य बेनामी कंपनियों से कारोबार किया है। यह सब भी जांच के दायरे में है।

अब्बास के घर पर चस्पा कुर्की का नोटिस 
मुख्तार अंसारी के एमएलए पुत्र अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पेश ना होने पर पुलिस ने सख्ती भी बढ़ा दी है। मउ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से एमएलए अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के महानगर पुलिस स्टेशन में आर्म्स लाइसेंस के दुरुपयोग का मामला दर्ज है।वह इस मामले में वांछित भी है।अब्बास अंसारी के खिलाफ पिछले14 जुलाई को गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। एमपी-एमएलए कोर्ट से भगोड़ा घोषित अब्बास अंसारी के मऊ के मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर दर्जी मुहल्ला के पैतृक आवास के साथ लखनऊ के पेपरमिल कालोनी की मेट्रो सिटी में महानगर कोतवाली पुलिस ने धारा 82 के तहत की कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास को भगोड़ा घोषित किया हुआ है।उसकी तलाश में लखनऊ पुलिस ने उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों के साथ ही पंजाब और राजस्थान में भी रेड की गयी, लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।