पश्चिम बंगाल: BJP जलपाईगुड़ी एमपी जयंत कुमार रॉय पर हमला, जख्मी, लगाया आरोप, TMC के गुंडों ने किया अटैक

बीजेपी के जलपाईगुड़ी एमपी जयतं कुमार रॉय पर शुक्रवार को लाठी-डंडे से हमला हुआ है। जयंत कुमार रॉय ने न्यूज एजेंसी 'ANI' से बातचीत में कहा कि शाम लगभग पांच बजे मुझपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। उन लोगों ने मुझपर लाठी-डंडे से मेरे सिर और हाथ पर हमला किया। 

पश्चिम बंगाल: BJP जलपाईगुड़ी एमपी जयंत कुमार रॉय पर हमला, जख्मी, लगाया आरोप, TMC के गुंडों ने किया अटैक

कोलकाता। बीजेपी के जलपाईगुड़ी एमपी जयतं कुमार रॉय पर शुक्रवार को लाठी-डंडे से हमला हुआ है। जयंत कुमार रॉय ने न्यूज एजेंसी 'ANI' से बातचीत में कहा कि शाम लगभग पांच बजे मुझपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। उन लोगों ने मुझपर लाठी-डंडे से मेरे सिर और हाथ पर हमला किया। 
एमपी ने कहा कि कुछ लोग मेरे साथ मौजूद थे उनपर भी हमला किया गय। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। जख्मी एमपी को  को इलाज के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है एमपी के सिर पर हमला किया गया है। उनके पेट में भी चोट लगी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

एमपी डॉ. जयंत कुमार रॉय पश्चिम बंगाल  चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मिले के गये थे। इसी दौरान उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने बीजेपी एमपी पर तृणमूल के हमले के सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है।