उत्तर प्रदेश: चोर ने खुद के शादी समारोह में चोरी कर ली दो मोबाइल, लड़की ने शादी से किया इनकार, आरोपी गया जेल

यूपी के आगरा में एक चोर ने खुद के शादी समारोह में दो मोबाइल चोरी कर ली। इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोपी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

उत्तर प्रदेश: चोर ने खुद के शादी समारोह में चोरी कर ली दो मोबाइल, लड़की ने शादी से किया इनकार, आरोपी गया जेल

आगरा। यूपी के आगरा में एक चोर ने खुद के शादी समारोह में दो मोबाइल चोरी कर ली। इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोपी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 
पुलिस ने दो शातिर चोरों को अरेस्ट कर उसके पास से चोरी का माल बरामद किया है। इनमें  से एक चोर ऐसा है जिसकी अभी कुछ दिन पहले शादी तय हुई थी। प्रोफेशनल चोर चोर का रिश्ता तय हो गया था। शादी समारोह में लड़की पक्ष ने लड़के वालों की जमकर आवभगत की। काफी सामान भी लड़की वाले लाए थे। सामान को देखते ही लड़के की नीयत डोल गई।चोर ने लड़की पक्ष के दो मोबाइल चोरी कर लिए। इसकी जानकारी जब लड़की पक्ष को हुई तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने चोर को दूल्हा बनने से पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।  
एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि सुम्मेर गढ़ी के पास चोरी करने की फिराक में दो चोर सिरजी बार्डर की ओर से आने वाले हैं। पुलिस ने  घेराबंदी कर अजय उर्फ नहना उर्फ अजगर निवासी कुरगवां बरहन, शीलेंद्र निवासी नगला सिरजी, बरहन नामक चोर को दबोच लिया। इनके पास से चोरी व लूट के 11 मोबाइल, 1 लैपटॉप बरामद किया है। 
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादी समारोह, ढाबे व रात के समय चलती हुई ट्रेनों में जब पैसेंजर्स सो जाते हैं, तब उनके मोबाइल, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान उठा लेते थे। इसके बाद ट्रेन जहां रुकती वहीं उतर जाते। फिर दूसरी ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर चले जाते थे। रात में कोई अकेला जाता हुआ दिखता था तो उसका मोबाइल छीन कर भाग जाते थे। चोरी के माल को राहगीरों को कम रुपयों में बेच कर आपस में बंटवारा कर लेते थे। आरोपी अजय पर तीन व शीलेंद्र पर दो मुकदमें दर्ज हैं।
ससुराल से किया मोबाइल चोरी, टूट गयी शादी
एसपी पश्चिम के अनुसार आरोपी अजय उर्फ नहना ने पूछताछ में बताया कि वह अविवाहित है। उसकी जहां शादी तय हुई थी वहां गया था। वहां से  एक मोबाइल पार कर दिया। लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद उसका संबंध तय नहीं हो पाया। पेशेवर चोर होने के चलते वह अपने आपको मोबाइल चोरी करने से रोक नहीं पाया। एसपी के अनुसार आरोपी टूंडला, कानपुर, अलीगढ़, दिल्ली रूट की ट्रेनों के पैसेंजर्स को निशाना बनाते थे। सोने के बाद उनके कीमती माल मोबाइल, लैपटॉप आदि पर हाथ साफ करते देते थे।