धनबाद: फिर सेटिंग-गेटिंग में के लिए एक्टिव हुआ बीसीसीएल कुसुंडा का स्टाफ, पुलिसकर्मियों को झांसा देने फंसने की कोशिश
बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया में कार्यरत एक स्टाफ कोल धंधेबाजों से सेटिंग-गेटिंग के लिए एक्टिव हो रहा है। जीटी रोड के एक पुलिस स्टेशन में यदा-कदा चक्कर काट रहा है।
- दही व आम के सहारे संबंध बनाने की कोशिश
धनबाद।बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया में कार्यरत एक स्टाफ कोल धंधेबाजों से सेटिंग-गेटिंग के लिए एक्टिव हो रहा है। जीटी रोड के एक पुलिस स्टेशन में यदा-कदा चक्कर काट रहा है।
बीसीसीएल का यह स्टाफ एक आउटसोर्सिंग व पुलिस का लाइजनर होने का दावा कर है। बीसीसीएल अफसर व लोगों को पुलिस के नाम पर ठगी का शिकार बना रहा है। बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया में काम करने वाला इस शख्स की पहले टाउन के डीएसपी लेवल तक दलाली चल रही थी। पुलिस कप्तानों ने इस बीसीसीएल स्टाफ की इंट्री पुलिस हाउस में बद करवा दी थी।आजकल यह बीसीसीएल पुलिस के जूनियर अफसरों को केस मुकदमा में लाइजनर बनकर फायदा दिलाने की कोशिश में है।दावा कर रहा है कि हमसे संपर्क रखने पर पुलिस वालों को फायदा होता है।
जीटी रोड के एक इंस्पेक्टर को फांसने की कोशिश में
सरायढेला इलाके में रहने वाले इस बीसीसीएल स्टाफ अभी जीटी रोड में कोल कारोबारियों को लेकर एक इंस्पेक्टर के पास यदा-कदा जा रहा है। आईपीएस तक अपनी पहचान होने का दावा कर थानेदारी बचाने का मंत्र दे रहा है। इंस्पेक्टर को पुलिस अफसरों से मिलकर का भरोसा दिलाया है।खुद पुलिस के लिए आउटसोर्सिंग का पैसा वसूलने वाला बता रहा है। यह बीसीसीएस के अफसरों को पुलिस व पुलिस को बीसीसीएल अफसरों से लाइजनिंग कराने का दावा कर रहा है।
दो-तीन एसपी का नाम लेकर जिले थाना लेवल पर पैठ बनाने की कोशिश
बीसीसीएल स्टाफ दो संगठन के पदाधिकारी हैं। ड्यूटी कम करते हैं लेकिन दिन में इधर-उधर घूमते रहे हैं। बीसीसीएल के जूनियर अफसरों को पुलिस अफसर से बात होने का झांसा देते रहते हैं।साहब हमसे पुराने परिचित हैं। तरह-तरह चिकनी-चुपड़ी बात कर एक इंस्पेक्टर पर प्रभाव जमाने की कोशिश में है। आरोप है कि यह सात-आठ साल पहले वह पोस्टिंग के नाम दर्जनों कांस्टेबल से ठगी कर चुके हैं। सीनीयर पुलिस अफसरों का नाम व फोन नंबर दिखकार लोगों का झांसा देते रहते हैं। दही व आम के सहारे संबंध बनाने की कोशिश की जा रही है।