बिहार: गया में नाबालिग से रेप के आरोपित डीएसपी कमलाकांत प्रसाद होंगे अरेस्ट,एडीजी ने जारी किया आदेश
गया की नाबालिग किशोरी से रेप के आरोपी सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद अरेस्ट होंगे। एडीजी सीआइडी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव ने सोमवार को इस बाबत पटना और गया के एसएसपी को निर्देश जारी किया है।
पटना। गया की नाबालिग किशोरी से रेप के आरोपी सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद अरेस्ट होंगे। एडीजी सीआइडी (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव ने सोमवार को इस बाबत पटना और गया के एसएसपी को निर्देश जारी किया है।
कमलाकांत प्रसाद वर्तमान में बीएमपी-1 में सीनियर डीएसपी के पद पर हैं। इस मामले में 27 मई को ही गया महिला पुलिस स्टेशन में पाक्सो व एससी-एसटी समेत कई संगीन धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 11 जून को डीजीपी ने मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के कमजोर वर्ग को सौंपी है।
स्पेशल टीम के गठन का आदेश
एडीजी ने पटना और एसएसपी को निर्देश दिया कि एफआइआर एक्युज्ड सीनीयर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की अरेस्टिंग के लिए अविलंब एक टीम का गठन किया जाए। डीएसपी की अरेस्टिंग सुनिश्चित करते हुए इसकी सूचना सीआइडी के साथ डीजीपी कंट्रोल रूम को भी देने को कहा गया है।
वर्ष 2017 का है मामला
कमलाकांत प्रसाद वर्ष 2017 में जब गया में डीएसपी थे उसी समय का मामला है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि दुर्गापूजा के समय डीएसपी किशोरी को घरेलू कामकाज करने के लिए अपने साथ पटना ले जाने वाले थे। ऐसे में रात में किशोरी गया के सरकारी आवास में ही रुकी थी। आरोप है कि कमलाकांत प्रसाद ने रात में 14 वर्षीया पीडि़ता से रेप किया और डरा-धमकाकर चुप करा दिया। पीडि़ता के भाई ने एफआइआर में बताया है कि उस समय यह बात घरवालों को भी नहीं पता थी। कुछ दिनों पूर्व पीडि़ता ने यह मामला घरवालों को बताया। उसके बाद भाई ने 27 मई को गया के महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है।