झारखंड:बदले जा सकते हैं कई सचिव व आइएएस अफसर,डेढ दर्जन आइपीएस अफसर भी हटेंगे

रांची, जमशेदपुर, कोयला क्षेत्र  संथाल के कई डीसी- एसपी बदलेंगे

    • रांची, जमशेदपुर, कोयला क्षेत्र  संथाल के कई डीसी- एसपी बदलेंगे
    • पुलिस हेडक्वार्टर के कई सीनीयर हो सकते हैं इधर से उधर

    रांची: झारखंड में नई गर्वमेंट के कार्यभार संभाल लेने के बाद अब कई विभागीय सचिव व आईएएस अफसरों की ट्रांसफर की चर्चा शुरु हो गयी है। सीएमओ से सुनील वर्णवाल की छुट्टी इसके संकेत हैं। सटिंग व अनुपयोगी जगह से सीनीयर आईएएस अफसरों को मेन लाइन में लाया जायेगा। ईमानदार माने जाने वाले अफसरों को प्रमुख जगहों पर तैनाती होगी। विभागीय सचिव में प्रशांत कुमार, अजय कुमार सिंह, केके सोन के अलावा एसटी व अल्पसंख्यक समुदाय के अफसरों को नई जिम्मेवारी मिल सकती है।
    डीसी, एसएसपी व एसपी भी लिस्ट में
    कई जिलों से डीसी, एसएसपी व एसपी भी जनवरी में बदले जा सकते हैं। रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, पाकुड़, गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग,पलामू, लोहरदगा, सरायकेला के एसपी तबादले की लिस्ट में हैं। पुलिस हेडक्वर्टर में भी एडीजी,आइजी व डीआइजी रैंक के अफसरों को इधर-उधर किया जा सकता है। बीजेपी की राज में मलईदार पोस्ट पर रहे आइएएस व आइपीएस अफसर अपनी गोटी भिड़ाने में लगे हैं। सरकार की सख्ती व पारदर्शिता के कारण ऐसे अफसर के मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है। बोकारो व कोडरमा एसपी साफ-सुथरी छवि व ईमानदार अफसरों में गिने जाते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों एसपी सीबीआइ में डिपुटेशन पर जा रहे हैं। ईमानदार व तेजतर्रार आइपीएस अफसर एडीजी अनिल पाल्टा व आइजी सुमन गुप्ता को प्रमुख जगह पर तैनाती मिलने की संभावना है।आइजी प्रिया दूबे,डीआइजी अखिलेश झा,पलामू एसपी अजय लिंडा, एसीबी एसपी चंदन कुमार सिन्हा,सिमडेगा एसपी संजीव कुमार, संजय रंजन सिंह, अनुरंजन किस्पोट्टा, अजीत पीटर डुंगडुंग,  सुजाता वीणापानी, एसीबी डीआईजी असीम विक्रांत मिंज आदि को भी प्रमुख जगह मिल सकती है। सेंट्रल डिपुटेशन पर गये कई आइएएस व आइपीएस को भी झारखंड लौटने की संभावना है।
    सीआइडी एडीजी अनुराग गुप्ता  हटेंगे!

    आईपीएस अफसरों की लिस्ट में प्रमुख नाम एडीजी सीआइडी अनुराग गुप्ता का है। श्री गुप्ता विधानसभा चुनाव के दौरान अवकाश पर चले गये थे। वह एक जनवरी को अवकाश से लौटेंगे। जेएमएम के कंपलेन पर ही अनुराग गुप्ता सो लोकसभा चुनाव में एडीजी स्पेशल ब्रांच से हटाकर दिल्ली झारखंड भवन भेज दिया गया था। विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग की संभावित कार्रवाई से पहले ही श्री गुप्ता ने लंबी छु्ट्टी ले ली थी। पूर्व में जेएमएम की ओर से एडीजी श्री गुप्ता के खिलाफ राज्यसभा चुनाव के दौरान कथित गड़बड़ी मामले में कंपलेन भी की गयी थी। मामला चुनाव आयोग व पुलिस तक पहुंचा था।
    कोयला क्षेत्र में डीआइजी एसएसपी रहे आइपीएस की लॉबिंग शुरु
    कोयला क्षेत्र में एसपी, एसएसपी व डीआइजी रहे आइपीएस बीजेपी शासन काल में काफी प्रभावित रहे हैं। चुनाव से कुछ दिन पहले ही हटाये गये थे। ये अफसर फिर से अपनी जुगात भिड़ाने में लगे हैं। एक जिला में एसपी व दूसरा जोन की कमान लेने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।
    चौथे भी रेस में शामिल
    पिछले साल धनबाद के एसएसपी से हटाये गये मनोज रतन चौथे भी जिला कप्तान के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं। धनबाद जिला में इलिगल कोल कारोबार के कारण चौथे को हटाया गया था। इलिगल कोल कारोबार की जांच भी शुरु हुई थी। श्री चौथे के कार्यकाल में धनबाद में इलिगल कोल कारोबार का रिकार्ड टूट गया था। मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को जांच कराने को कहा था। मामले की जांच सीआइडी को दी गयी। धनबाद के एक बड़े कारोबारी ने चौथे के खिलाफ घूस लेने के आरोप लगाते हुए सीएमओ व पीएमओ तक कंपलेन की थी। आरोप है कि चौथे सीआइडी में अपनी पदस्थापना कराकर धनबाद में इलिगल कोल कारोबार संबंधी रिपोर्ट में क्लीन चीट ले ली है। धनबाद की एक स्वयंसेवी संगठन श्री चौथे के खिलाफ जल्द ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली है। याचिका के माध्यम से श्री चौथे पर लगे आरोपों की सीबीआइ से जांच की मांग की जायेगी।